Delhi School Closed Due To Pollution 2024: राजधानी दिल्ली की आबोहवा बद से बदतर होती जा (Delhi School Closed) रही है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच (Delhi School Closed Due To Pollution) चुका है। यहां कई इलाकों में स्थिति गैस चैंबर जैसी हो गई है, जिसके चलते सांस से संबंधित बीमारियों का खतरा मंडराने (Delhi School Closed Due To Pollution 2024) लगा है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी सटे लोगों को सर्दी, जुकाम और बुखास जैसी समस्याएं होने (Noida school Closed) लगी हैं। इस बीच छात्र व अभिभावक लगातार सर्च कर रहे हैं कि क्या प्रदूषण के चलते स्कूल (Ghaziabad school Closed) बंद होंगे। यहां आप जान सकते हैं कि क्या प्रदूषण के चलते दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में अवकाश घोषित किया जाएगा।
दिल्ली एनसीआर की हवा लगातार खराब होती जा रही है। यहां कई इलाकों में एक्यूआई लेवल 400 पार पहुंच चुका है। वहीं कई जगहों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार है। बीते वर्ष एक्यूआई 400 के पार दित्य सपहुंचने पर ग्रैप 4 लागू कर दिया गया था। हालांकि इस बार सरकार ने अभी तक ग्रैप 4 लागू नहीं किया है। वहीं स्कूल बंद करने को भी लेकर किसी प्रकार का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। हालांकि स्कूलों में एहतियात बरतने के लिए मॉर्निंग असेंबली पर रोक लगा दी गई है।
Noida School Closed 2024: क्या नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों में होगी छुट्टी
बता दें नोएडा या गाजियाबाद के स्कूलों को बंद करने को लेकर भी किसी प्रकार का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। हालांकि यहां भी स्कूलों में एहतियात बरता जा रहा है। छात्रों को अनावश्यक क्लास से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है। जिससे बच्चों को जहरीली हवाओं से बचाया जा सके।
School Closed Due To Pollution: शुरू हो सकती हैं ऑनलाइन क्लासेस
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यदि एक्यूआई लेवल इस प्रकार बढ़ता रहा और हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं आया तो स्कूल बंद करने के निर्देश दिए जा सकते हैं। इस स्थिति में बच्चों की ऑनलाइन क्लासेस दी जाती हैं ताकि पढ़ाई पर ब्रेक ना लगे।
You may also like
Rajasthan: देवली उनियारा में गर्माया माहौल, निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को जड़ा थप्पड़
यमुना संगरासिवम: 3 हजार ने दिया था ऑडिशन, पर माइकल जैक्सन ने इस डांसर को चुना, 33 साल पहले साथ किया था डांस
छिंदवाड़ा में भेड़िए से भिड़ने वाली भुजलो बाई को सीएम मोहन यादव ने दी एक लाख की आर्थिक सहायता
गंभीर की प्रतिक्रिया से हैरान नहीं हैं रिकी पोंटिंग
इन Stylish Denim Jacket में स्टाइल के साथ मिलेगी गर्माहट, 70% तक की छूट भी बढ़ा रही गर्मी