प्रयागराज, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूरामुफ्ती थाने की पुलिस टीम ने 18 जुलाई की रात हुई लाखों की चोरी का खुलासा करते हुए शनिवार को इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दोनों के कब्जे से चोरी हुए एक लॉकेट, दो अंगूठी, सफेद धातु के दो पायल, 5 अंगूठी, 4 बिछिया समेत सभी आभूषण बरामद किया।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारतीय ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुरघाट निवासी सचिन पुत्र रमेश और इसका पड़ोसी संदीप कुमार निषाद पुत्र हनुमान प्रसाद निषाद है।
उल्लेखनीय है कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर घाट निवासी विनोद कुमार निषाद पुत्र गुलाब निषाद ने 18 जुलाई को पुलिस को सूचना दिया कि उसके घर से अज्ञात चोर नकदी एवं जेवरात उठा ले गए। इस संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश में लगी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया और विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
Sitaare Zameen Par: Aamir Khan की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 160.50 करोड़
पहले टी20 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कांवड़ शिविरों का लिया जायजा, बोली- 'सुरक्षा और सुविधा प्राथमिकता'
सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल
नई दिल्ली में सोमवार से ओरिएंटल कप के तीसरे संस्करण की शुरुआत