Top News
Next Story
Newszop

भाजपा सरकार के दस साल के कुशासन से हरियाणा को मिलने जा रहा छुटकारा: सुक्खू

Send Push

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू ने चरखी दादरी में की जनसभा

चरखी दादरी, 3 अक्टूबर . हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि किसानों की भूमि हरियाणा में बदलाव की बयार बह रही है. जनता के आशीर्वाद से कांग्रेस की सरकार बनने से कोई ताकत नहीं रोक सकती. भाजपा सरकार के दस सालों के कुशासन से हरियाणा की जनता को छुटकारा मिलने जा रहा है. किसान हरियाणा की जान हैं, कांग्रेस सरकार उन्हें फसलों का उचित मूल्य देगी. हरियाणा और हिमाचल भाई-भाई हैं. हिमाचल प्रदेश में कोई आर्थिक संकट नहीं है, लोगों को भ्रमित करने के लिए भाजपा नेता झूठ बोल रहे हैं.

मुख्यमंत्री सुक्खू चुनाव प्रचार के अंतिम दिन चरखी दादरी की पुरानी अनाज मंडी में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. मनीषा सांगवान के पक्ष में चुनाव जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि चरखी दादरी विधानसभा क्षेत्र के लोग कोई गलती न करें. सरकार के साथ विधायक भी कांग्रेस का होगा तो विकास में कोई कमी नहीं रहेगी. वोट डालते समय भावनाओं में न बहकर समझदारी से काम लें, क्योंकि यह चुनाव चरखी दादरी के भविष्य का चुनाव है. 5 अक्तूबर को वोट डालते वक्त की गई गलती का खामियाजा आने वाली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा.उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस ने अपने गारंटी पत्र में जो गारंटियां दी हैं, उन्हें सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा. पिछले दिनों हरियाणा में हिमाचल प्रदेश की काफी चर्चा हुई, भाजपा नेताओं ने तरह-तरह का झूठ फैलाया, लेकिन हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के चोर दरवाजों को बंद कर व्यवस्था परिवर्तन किया है, जिससे खलबली मची हुई है. सुक्खू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा में हिमाचल की बात कर रहे हैं, दस साल से हरियाणा में भाजपा की सरकार है, जनता को उसका हिसाब देना चाहिए. हिमाचल सरकार व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर हिमाचल की ओर बढ़ते हुए नए कायदे-कानून बना रही है, जिसका मुख्य उद्देश्य आम जनता को सीधा लाभ पहुंचाना है.

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा से उनकी चुनावी गारंटियों पर बात हुई. उन्हें बताया गया कि हिमाचल सरकार 20 महीने के कार्यकाल में 10 में से 5 गारंटियां पूरी कर चुकी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की सोच को साकार करते हुए हिमाचल में सरकार काम कर रही है. ओपीएस किस तरह से हिमाचल में लागू की गई है, वह भी बताया है. कांग्रेस सरकार बनने पर हरियाणा में भी ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी और महिलाओं को दो-दो हजार रुपये हर महीने मिलेंगे.

—————

शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now