Next Story
Newszop

पेसलपाड़ एवं तुमरेल मुठभेड़ में मारे गए दो नक्सली पांच-पांच लाख के इनामी एसीएम कैडर के थे

Send Push

सुकमा, 24 मई . छत्तीसगढ़ के सुकमा जिला के थाना किस्टाराम क्षेत्र में नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना पर सुकमा डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ कोबरा का संयुक्त बल नक्सल विरोधी सर्च अभियान में रवाना हुए थे. अभियान के दौरान 22 मई काे शाम 6 बजे से पेसलपाड़ के जंगल में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड में एक पुरूष वर्दीधारी हार्डकोर नक्सली का शव हथियार सहित बरामद हुआ l सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि पेसलपाड़ मुठभेड़ के बाद जवानों की शनिवार काे मारे गये नक्सली के शव के साथ सुरक्षित कैंप वापसी हुई. पेसलपाड़ मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान पांच लाख के इनामी एरिया कमेटी मेंबर माड़वी माडा के रूप में हुई है, जो नक्सलियाें के साउथ सब ज़ोनल ब्यूरो की डिप्टी कमांडर थाl मारे गये नक्सली के शव के साथ पेसलपाड़ मुठभेड़ स्थल से एक 9 एमएम ऑटोमेटिक सर्विस पिस्टल, एक बीजीएल लॉन्चर, नौ बीजीएल सेल, 11 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, आठ 303 का जिंदा कारतूस, दो पिस्टल का जिंदा कारतूस, एक वायरलैस सेट सहित चार्जर एवं अन्य सामग्री बरामद किया गया है.

एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि तुमरेल मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान पांच लाख के इनामी साउथ बस्तर डिवीजन कमेटी के एरिया कमेटी मेंबर संदेश उर्फ सन्नू के रूप में हुई है. तुमरेल मुठभेड़ स्थल में सर्च कार्रवाई के दौरान 12 बोर बंदूक-जिंदा राउण्ड, एसएलआर के मेग्जीन-जिंदा राउण्ड-खाली खोखे, हेंड ग्रेनेड, रेडियो सेट विस्फोटक, नक्सली वर्दी, बैनर, पाम्पलेट, नक्सली साहित्य एवं अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया.

बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि 21 मई को अबूझमाड़ के जंगलों में हुई ऐतिहासिक एंटी-नक्सल कार्रवाई में नक्सलियाें के शीर्ष कमांडर बसवा राजू उर्फ बीआर दादा का अंत हुआl उस मुठभेड़ के बाद नक्सली संगठन ताश के पत्तों की तरह बिखरने लगा है. अनेक नक्सली कैडर अपने छिपने के ठिकानों से भागकर आत्मसमर्पण के लिए आगे आ रहे हैं. उन्हाेंने नक्सली संगठन के सदस्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल हो जाएं, अन्यथा अपने शीर्ष कमांडर बसवाराजू की तरह भयावह अंत के लिए तैयार रहें.—————

/ राकेश पांडे

Loving Newspoint? Download the app now