मुरैना, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के दिमनी थाना क्षेत्र के श्यामपुर खुर्द गांव में sunday की दोपहर जमीन विवाद के चलते परिवार के लोगों ने ही रामखिलाड़ी और दो अन्य पर प्राण घातक हमला कर दिया तथा ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं. थाना प्रभारी का कहना है कि फरियादी पक्ष हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाना चाहता है, जबकि ऐसी गंभीर चोट नहीं है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार sunday की दोपहर 2 बजे के लगभग राम खिलाड़ी शर्मा 70 वर्ष निवासी श्यामपुर खुर्द अपने परिवार के जगदीश शर्मा 67 वर्ष एवं घनश्याम शर्मा 28 वर्ष के साथ खेत जोत रहे थे, तभी आरोपी गिर्राज शर्मा, कौशलेंद्र शर्मा, संतोष शर्मा, नवनीत शर्मा, गौरव शर्मा, अंकित शर्मा ट्रैक्टर पर लाठी एवं अन्य हथियार लेकर आए और तीनों लोगों पर हमला बोलकर मारपीट शुरू कर दी. यही नहीं जगदीश शर्मा पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास भी किया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में तीनों लोग घायल हो गए जिससे गांव में दहशत फैल गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए भेजा. इस मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र दोहरे ने बताया कि फरियादी पक्ष आरोपियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाना चाहता है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही चोटों के आधार पर मामला दर्ज होगा.
हिन्दुस्थान समाचार/उपेंद्र
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like

बाथटब में बैठी दिव्या रालहन को टुकुर टुकुर देख कल्लू के दिल की बजी घंटी, बोले- गोरी तू त लागेलु, जलपरी नियन

टीम इंडिया के सबसे सफल टी20 बॉलर को क्यों बैठा रहे बाहर? कोच ने बताई इसके पीछे की सीक्रेट प्लानिंग

आईसीसी वनडे रैंकिंग: रोहित शर्मा शीर्ष पर बरकरार, शुभमन गिल और बाबर आजम लुढ़के

62 साल के बूढ़े ने चॉकलेट के बहाने 14 साल की बच्ची से किया गंदा काम, मामा ने दर्ज कराई FIR

भाजपा और चुनाव आयोग दोनों मिलकर जनमत की हत्या कर रहे हैं: Ashok Gehlot




