धमतरी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय, धमतरी मे महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ एक समझौता ज्ञापन के तहत आज बुधवार को छात्राओं को साइबर अपराध एवं महिला सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई।
विषय विशेषज्ञों ने कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को साइबर सुरक्षा, नशापान से बचाव और महिला सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान विभाग की अतिथि सहायक प्राध्यापक डा जयश्री रणसिंह ने किया। कार्यक्रम के प्रारंभ मे एमए राजनीति विज्ञान की छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डा अनीता राजपुरिया ने की। मुख्य वक्ता के रूप में विकास द्विवेदी, साइबर सेल, धमतरी विशेषज्ञ के रूप मे उपस्थित थे। उन्होंने साइबर अपराधों, जैसे आनलाइन शॉपिंग धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट और अनधिकृत एपीके फाइलों से होने वाले खतरों पर विस्तृत जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने सीईआईआर पोर्टल के बारे में भी बताया, जो खोए या चोरी हुए मोबाइल को ट्रैक करने में सहायक है। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम में नीलम साहू परियोजना समन्वयक ने नशापान से होने वाले दुष्प्रभावों, अनाथ बच्चों की देखभाल की व्यवस्था, स्पान्सरशिप योजना और पोक्सो एक्ट 2021 के बारे में बताया। ऊषा ठाकुर केंद्र प्रशासक, सखी वन स्टॉप सेंटर ने सखी वन स्टाप केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रमुख सेवाओं पुलिस सहायता, काउंसलिंग, विधिक सहायता, आश्रय)की जानकारी दी। प्रियंका गंजीर जेंडर विशेषज्ञ, महिला एवं बाल विकास विभाग ने महिलाओं की सुरक्षा और सहायता से संबंधित योजनाओं पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के तत्वाधान में हुआ और महिला एवं बाल विकास विभाग के बीच हुए सहयोग का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य छात्राओं को सशक्त और सुरक्षित बनाना है। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने भाजपा के आरोपों को बताया राजनीति से प्रेरित
यूं ही नहीं होते नाखूनों पर पड़ने वाले धब्बे ये होतेˈˈ हैं शुभ-अशुभ के संकेत
पहियों पर चलता-फिरता घर, दुनियाभर का लगा सकते हैं चक्कर, जानें इस व्हीकल की खासियत
Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा की स्थापना के दौरान इन नियमों का करें पालन, मिलेगी सुख-समृद्धि
शादी के दिन माँ को चला पता कि बेटे की दुल्हन है उसकी बरसों पहले खोई हुई बेटी, फिर भी हुई शादी, पढ़ें चौकानें वाला मामला