नाहन, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पांवटा साहिब पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में कुल 10 लीटर अवैध शराब बरामद करने में सफलता मिली है। यह कार्रवाई पुलिस थाना पुरुवाला की टीम द्वारा की गई।
पहले मामले में पुलिस टीम जब गश्त पर थी और ज्वालापुर क्षेत्र में पहुंची तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि हेमराज निवासी नारीवाला, तहसील पांवटा, अपने घर के पास जंगल की ओर जाने वाले रास्ते में अवैध शराब का कारोबार कर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और हेमराज के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद की। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं, दूसरे मामले में पुलिस थाना पुरुवाला की टीम ने गश्त और ट्रैफिक चेकिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर रामानंद निवासी ग्राम निहालगढ़, तहसील पांवटा साहिब के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान रामानंद के घर से भी 5 लीटर अवैध शराब बरामद हुई, जिसके बाद उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर एन.एस. नेगी ने बताया कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को लेकर पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान तेजी से जारी है और आगे भी इसी तरह सख्ती से चलता रहेगा।
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी