पुल निर्माण के कारण आवासीय इलाकों से गुजर रहे वाहन
पानीपत, 20 अप्रैल . पानीपत के आर्य नगर में भारी वाहनों व राख से भरे डंपरों के गुजरने से परेशान होकर लोगों ने रविवार को सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सड़क पर जाम से यहां वाहनों की लंबी कतारें लग गई.मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल प्रशासन के माध्यम से लोगों की समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन देकर कई घंटे बाद जाम खुलवाया. कालोनी वासी नंदकिशोर मिश्रा ने बताया कि असंध रोड चौक पानीपत से नहर पर बनने वाले पुल के कारण सारे राख के डंपर, तेल के टैंकर व भारी वाहन असंध रोड पानीपत से रिहायशी इलाके आर्य नगर से होकर निकलते हैं. भारी वाहनों के यहां से निकलने के कारण मकानों में को हिलाते हुए, भारी वाहन राख उड़ाते हुए शहर के नो एंट्री टाइम पर भी लगातार सारा दिन-रात ओवर स्पीड से बेखोफ दौड़ रहे है I
राख के डंपर, तेल के टैंकर व हैवी व्हीकल के कारण आर्य नगर व बसंत नगर की इस गली पर आए दिन हादसे हो रहे हैं. धूल व राख के कारण लोगों का स्वास्थ्य भी गंभीर रूप से खराब हो रहा है. बच्चों का बुजुर्गों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है I राजवंती ने बताया कि यह इंटरलॉकिंग की गली राख के डंपर, तेल के टैंकर व हैवी व्हीकल के लगातार चलने के लिए नहीं है I भारी वाहनों की तेज गड़गड़ आवाज व कंपन के कारण रिहायशी मकानों में दरार आनी शुरू हो गई है I जिसकी शिकायत कालोनी वासी मुख्य मंत्री सहित प्रशासन को कर चुके है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस अवसर पर शिकायत कर्ता राजवंती, संजीव, नन्द किशोर मिश्रा, राजरानी , ममता रानी, ज्योति जागलान, भूमिका कल्याणी देवी, भूप सिंह, आदि उपस्थित थे.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
साप्ताहिक भविष्यवाणी: 21 अप्रैल से 29 अप्रैल, जानिए राशि के अनुसार क्या लिखा है आपकी किस्मत में…
PSL 2025 में इस्लामाबाद यूनाइटेड की आंधी, शादाब खान कप्तानी में लगाया जीत चौका
ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी की 18वीं सालगिरह पर खास तस्वीर
नर्मदापुरम में मां-बेटी की हत्या, घर की दहलीज पर कुल्हाड़ी से किया हमला
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया, लगाई जीत की हैट्रिक