मीरजापुर, 26 जून (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के निर्देश पर चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत मड़िहान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराज्यीय शराब तस्करी में लिप्त दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 480 टेट्रा पैक अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है।
मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर मड़िहान पुलिस टीम ने ग्राम दांती स्थित गिरी ढाबा के पास चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाश कुमार पुत्र राजनीति शाह निवासी मंसूर चक, थाना मंसूर चक तथा रंजन कुमार पुत्र दिनेश यादव निवासी बेबीपुर, थाना काको, जनपद जहानाबाद (बिहार) के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो ट्रॉली बैग व दो पिठ्ठू बैग में भरी हुई 8 पीएम व ऑफिसर्स चॉइस ब्रांड की कुल 480 टेट्रा पैक (प्रत्येक 180 एमएल) बरामद की। इस संबंध में थाना मड़िहान पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बिहार में शराबबंदी के चलते वहां शराब की भारी मांग है। इसी का फायदा उठाकर वे यूपी से शराब लाकर महंगे दामों में बिहार में बेचते हैं और इस अवैध कारोबार से अर्जित धन से ऐशो-आराम की जिंदगी जीते हैं।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
बिहार में बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन बढ़कर हुई 1,100 रुपए, दिलीप जायसवाल ने बताया ऐतिहासिक कदम
इंटरनेशनल मार्केट्स में गोल्ड कंसोलिडेशन फेस में, आगे आ सकती है तेजी : रिपोर्ट
General Knowledge- इस देश की नहीं है कोई राजधानी, जानिए इसकी वजह
Jaipur: सुहागरात को ही दूल्हे को दुल्हन ने दे दिया ऐसा झटका, जिंदगी भर नहीं भूलेगा दर्द, आधी रात को ही...
सुबह की थाली में शामिल करें ये रोटी, 10 दिन में शरीर हो जाएगा फौलादी