-वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होगी पूजा-अर्चना की शुरुआत
रुद्रप्रयाग, 14 अप्रैल . पंचकेदारों में तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट आगामी 2 मई को वैदिक मंत्रोच्चार और धार्मिक परंपराओं के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोले जाएंगे. बैसाखी के पावन पर्व पर मक्कूमठ स्थित मर्केटेश्वर मंदिर में पंचांग गणना के पश्चात कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई.
तुंगनाथ जी के तीर्थ पुरोहितों द्वारा कपाट खुलने की प्रक्रिया की विधिवत घोषणा करते हुए बताया गया कि 30 अप्रैल को भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली मर्केटेश्वर मंदिर प्रांगण से भूतनाथ मंदिर, मक्कू के लिए प्रस्थान करेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा.इस अवसर पर पुणखी नामक स्थान पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भगवान के लिए विशेष भोग—पूड़ी, पकोड़ी, लाल चावलों का भात, चौंसा आदि तैयार किया जाएगा. साथ ही एक परंपरागत मेला भी आयोजित किया जाएगा.1 मई को डोली चोपता के लिए रवाना होगी, जहां रात्रि विश्राम के उपरांत 2 मई को शुभ लग्नानुसार बाबा तुंगनाथ के कपाट वैदिक विधि-विधान के साथ खोले जाएंगे. इसके पश्चात ग्रीष्मकाल के छह माह तक धाम में नियमित पूजा-अर्चना संपन्न की जाएगी.
—-
/ Vinod Pokhriyal
You may also like
बिहार : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का दावा, चुनाव में एनडीए को मिलेंगे 60 प्रतिशत वोट
नए साल से पहले घर लाएं ये चीज, जीवन की तमाम परेशानियों से मिल जाएगा हमेशा हमेशा के लिए छुटकारा
मथुरा : बाल अपचारी सहित दो वाहन शातिरों से बरामद हुई 15 चोरी की मोटर साईकिलें
चारधाम में तैनात चिकित्सकाें काे विशेष प्रशिक्षण
राजस्थान का रहस्यमयी नाहरगढ़ किला! आखिर क्यों काम छोड़कर भाग जाते थे यहां के मजदूर ? वीडियो में खौफनाक राज़ जान उड़ जाएंगे होश