Next Story
Newszop

पुरानी रंजिश में एक की हत्या व एक घायल

Send Push

image

image

image

अमेठी, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) ।उत्तर प्रदेश के अमेठी जनपद अंतर्गत संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली बड़गांव में दो पक्षों के मध्य हुए विवाद के दौरान जमकर हुई मारपीट और धारदार हथियार चलाए गए। जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर रही है।

पीड़ित लल्लू यादव ने रविवार को बताया कि मेरे भाई कालूराम यादव शनिवार की शाम को बड़गांव बाजार गए हुए थे। वहां से जब वह रात्रि में वापस आ रहे थे तभी आधा दर्जन लोगों ने धारदार हथियार से उनके ऊपर वार कर दिया। ऐसे में जब मैं अपने भाई को बचाने के लिए गया तो उन लोगों ने मुझे भी मार दिया। फिर मेरे द्वारा एंबुलेंस को फोन किया गया लगभग डेढ़ घंटे इंतजार के बाद एंबुलेंस पहुंची है। पुलिस एंबुलेंस से पहले पहुंच गई थी। घायल अवस्था में संग्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां से डॉक्टर विनय ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। मैं चाहता हूं कि इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए।

इस घटना के संबंध में जिले के अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 9 अगस्त की रात्रि में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मिश्रौली बड़गांव में दो परिवारों के बीच मारपीट हो गई है। जिसमें अमर बहादुर यादव एवं उनके परिजनों के द्वारा अपने पड़ोसी कल्लू यादव (45) के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। जिससे कल्लू यादव घायल हो गए। सूचना के उपरांत पुलिस के द्वारा घायल कल्लू यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर ले जाया गया। जहां से बेहतर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर कर दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। पीड़ित परिवार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर तत्काल संग्रामपुर थाने में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। इस घटना में संलिप्त 4 अभियुक्तों को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य साक्ष्यों का संकलन करते हुए शेष विधिक कार्यवाही तत्परता से शीघ्र ही पूरी कर ली जाएगी

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now