राजगढ़, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हमारा लक्ष्य केवल व्यक्तिगत उन्नति नही, बल्कि सामूहिक विकास होना चाहिए, जब समाज जागरुक, संगठित और आत्मनिर्भर होगा तभी सच्चे अर्थों में भारत देश विकसित होगा. एक जागरुक समाज ही सशक्त राष्ट्र की पहचान होता है. यह बात मप्र के राज्य मंत्री नारायणसिंह पंवार ने Saturday को अखिल Indian सौंधिया राजपूत महासभा के द्वारा ब्यावरा में आयोजित दशहर मिलन समारोह में कही.
राज्यमंत्री पंवार ने समारोह में शामिल समाजजनों को दशहर पर्व की शुभकामनाएं दी साथ ही कहा कि भारत एक पवित्र भूमि है, जहां भगवान ने अनेकों बार अवतार लेकर धर्म और सत्य की स्थापना की है. पंवार ने समाज में जागरुकता और एकता के संदेशों पर अमल करने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि एक जागरुक समाज की सशक्त राष्ट्र की पहचान पहचान होता है. राज्यमंत्री ने जीवन के मूल्यों पर बल देते हुए कहा कि मनुष्य जन्म ईश्वर की सबसे बड़ी देन है. इस जीवन का सही अर्थ तभी है जब हम अपने समय, धन और श्रम का उपयोग समाज और राष्ट्र के कल्याण में करें. उन्होंने समय और धन के सही उपयोग को प्रगति का आधार बताया.
राज्यमंत्री ने समाज के युवाओं से कृषि क्षेत्र में नवाचार अपनाने का आग्रह किया. राज्यमंत्री ने नई तकनीक और आधुनिक खेती के माध्यम से उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया. कार्यक्रम में उदयसिंह चैहान, प्रताप मंडलोई,हेमराज कल्पोनी, प्रतापसिंह सिसोदिया, रामनारायण सोलंकी, नारायणसिंह सालरियाखेड़ी सहित अन्य समाजजन मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
युवराज सिंह को महान बनाने की धुन में योगराज सिंह का 'तानाशाही' रवैया, पत्नी को घर में बंद रखा, रिश्तेदारों की एंट्री पर था बैन
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख मिस्र में गाजा शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे
उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर महीनों तक` बनाता रहा संबंध जब सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां
P. Chidambaram On Operation Blue Star: चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार का ठीकरा सेना, पुलिस, इंटेलिजेंस और नौकरशाही पर फोड़ा; बोले- सिर्फ इंदिरा गांधी को दोषी नहीं ठहरा सकते
इटावा का पिलुआ हनुमान मंदिर: अद्भुत चमत्कारों का केंद्र