अगली ख़बर
Newszop

(अपडेट)राजगढ़ः बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Send Push

राजगढ़,11 नवंबर (Udaipur Kiran) . अघोषित बिजली कटौती को लेकर नरसिंहगढ़ ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी सहित किसानों ने मंगलवार को एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि तीन दिवस में समस्या का समाधान नही हुआ तो हाइवे-46 पर चक्काजाम किया जाएगा.

ज्ञापन में उल्लेखित है कि क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित बिजली कटौती से किसान, छात्र और आमजन परेशान है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिजली कटौती से किसानों की सिंचाई व्यवस्था वाधित हो रही है. बोवनी के समय पर्याप्त बिजली नही मिलने से फसलें बर्वाद हो रही है वहीं छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. प्रदेश सरकार किसानों को निर्वाध बिजली उपलब्ध करवाने के वादे करती है, लेकिन जमीन हकीकत अलग है. उन्होंने कहा कि सरकार घोषणाओं तक सीमित है. कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के भीतर बिजली समस्या का समाधान नही हुआ तो कार्यकर्ता और किसान संगठन हाइवे-46 पर चक्काजाम करेंगे. ज्ञापन सौंपने के दौरान गोविंदसिंह गुर्जर, मदरुपसिंह सोनगिरा, Haryanaसिंह मीणा, नरेन्द्र सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद रहे. उन्होंने चेतावनी को दोहराते हुए कहा कि यदि तीन दिन में समाधान नही हुआ तो जय किसान, जय कांग्रेस के नारे लगाते हुए हाइवे पर चक्काजाम किया जाएगा.

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें