उज्जैन के किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर पवित्रानंद गिरि महाराज पहुंचे जोधपुर
जोधपुर, 24 अप्रैल . उज्जैन के किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर पवित्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि किन्नर समाज आतंकवादियों से लडऩे के लिए बॉर्डर पर जाने का तैयार है. केंद्र सरकार को आतंकवादियों को चौराहों पर फांसी दे देनी चाहिए. वे गुरुवार को जोधपुर पहुंचे और जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों को मारने पर गहरा दुख जताते हुए मीडिया से बातचीत की.
महामंडलेश्वर पवित्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि उनके मन में आतंकवादियों के प्रति गुस्सा है. उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकवादियों को चौराहे पर फांसी देने की मांग की. किन्नर समाज आतंकवादियों से लडऩे के लिए बॉर्डर पर जाने को तैयार है. पाकिस्तान के इशारे पर ये अधर्मी और आतंकवादी भारत को बर्बाद करना चाहते है. जो हम किसी सूरत में होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि हमारे देश में कोई जात-पात का वाद या भेदभाव नहीं है. यहां पर सर्वधर्म समभाव है. इन सबके बीच इन अधर्मियों द्वारा विभत्स घटना को अंजाम दिया गया है. जोकि अत्यंत निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. इन अधर्मियों और आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता है. इनको सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए. या इन्हें जनता के हवाले कर दिया जाना चाहिए.
कुंभ मेले पर बोले–
पवित्रानंद गिरी महाराज ने कहा कुंभ मेले पर कहा कि यह 144 साल बाद बना विशेष संयोग था. इस बार कुंभ में सनातनी संस्कृति में देश सरोबार हुआ है. जिसमें युवाओं का बड़ा योगदान रहा. जोकि मन को अत्यंत सुकून एवं खुशी देने वाला था. एक साधारण से किन्नर के सफर से महामंडलेश्वर जैसे दायित्व को सुशोभित करने के सवाल का पर कहा -भगवान श्री राम ने कहा था कि कलयुग में आयेगा हमारा राज और आज कलयुग में हमारा राज आया है. जब सनातन में बढ़ चढक़र खुद को समर्पित करने का अवसर मिला है. हम वही किन्नर है जो गलियों में ताली बजाकर आशीर्वाद दिया करते थे, और आज सुखद संयोग है जब एक रुपये का सिक्का और आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ते है.
/ सतीश
You may also like
Successful Test Of MR-SAM Air Defense Missile System : भारत ने पाकिस्तान को समुद्र में दिखा दी ताकत, एमआर-एसएएम वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली का सफल परीक्षण
Mohammed Shami ने Hardik Pandya से लिया स्पेशल टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ, क्या आपने देखा ये दिल छूने वाला VIDEO
कुंडली में सूर्य ग्रह को शांत करने के लिए करें ये आसान उपाय ♩
राजस्थान के खेतों में उग रही सौर क्रांति! किसानों ने बनाए देसी फ्रिज और सोलर चूल्हे, अब बिजली की नहीं चिंता
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3% की वृद्धि की घोषणा