जबलपुर, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । मोहर्रम के उपलक्ष में जबलपुर के बीच चौराहे पर फिलिस्तीन समर्थन का बड़ा बैनर लगा रहा, इस दौरान वहां लंगर बटता रहा। मालवीय चौक स्थित कुछ लोगों द्वारा एक बड़ा सा डीजे लगाकर लंगर वितरण का कार्यक्रम चल रहा था। लंगर बांटने वालों द्वारा खुलेआम फिलिस्तीन समर्थन का बैनर लगा रखा था और यह बैनर भी कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि बड़े साइज का था । इस बैनर में फिलिस्तीन के झंडे के ऊपर प्रेय फॉर फिलिस्तीन लिखा हुआ था।
दोपहर से चालू लंगर रात तक चलता रहा। शहर का हृदय स्थल कहलाने वाला सबसे महत्वपूर्ण चौराहा होने के बाद भी इस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। रात्रि में जबलपुर एसपी संपत उपाध्याय के संज्ञान में बात आने पर उसे तत्काल अलग करवाया गया। एसपी संपत उपाध्याय के अनुसार जैसे ही उक्त बात संज्ञान में आई तुरंत संबंधित थाने के सीएसपी को कार्रवाई के लिए बोला गया एवं जिम्मेदारों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कारवाई की गई।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहमंत्री प्रदीप गुप्ता के अनुसार महत्वपूर्ण विषय यह है कि मोहर्रम पर्व के दौरान प्रशासन अलर्ट मोड में रहने के साथ पुलिस का सूचना तंत्र भी सक्रिय रहता है। परंतु दोपहर से शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर यह बैनर लग रहा जिस पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी की नजर नहीं गई। जबकि देश के अन्य जगहों पर फिलिस्तीन के झंडा या उससे समर्थित बैनर को लेकर कार्रवाई की जा रही है। सवाल यह उठता है क्या जबलपुर में भी फिलिस्तीन के समर्थन को लेकर अंदर ही अंदर लोगों की सक्रियता बड़ रही है। शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहे पर खुलेआम फिलिस्तीन के समर्थन में बैनर लगाना वह भी निश्चिन्तता के साथ कहीं प्रशासन को चुनौती तो नहीं। मामले कि संवेदनशीलता को समझते हुए प्रशासन को समय रहते इस ओर ध्यानाकर्षण करना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
Devshayani Ekadashi Vrat Katha : देवशयनी एकादशी व्रत कथा, इसके पाठ से भगवान विष्णु की बरसेगी कृपा
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 6 जुलाई 2025 : आज देवश्यनी एकादशी व्रत कथा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
'ग्रेजुएशन के बाद जॉब पाना हो जाएगा मुश्किल, अगर...', अमेरिका पढ़ने जा रहे भारतीयों को मिली 'वॉर्निंग'
उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी