Next Story
Newszop

प्रभारी मंत्री सिलावट आज ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे

Send Push

ग्वालियर, 11 अप्रैल . जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट आज (शुक्रवार को) ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे. निर्धारित कार्यकम के अनुसार प्रभारी मंत्री सिलावट प्रात: 10:30 बजे मुखर्जी भवन पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम मे भाग लेंगे. इसके बाद वे दोपहर 1:40 बजे वायु सेना के विमानतल पर पहुँचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी करेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ग्वालियर से वायुमार्ग द्वारा अशोकनगर जिले के प्रवास पर जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी की विदाई के दौरान सायंकाल 5:30 बजे भी प्रभारी मंत्री सिलावट वायुसेना के विमानतल पर मौजूद रहेंगे.

प्रभारी मंत्री सिलावट अगले दिन 12 अप्रैल को प्रात: 10 बजे कलेक्ट्रेट के सभागार में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक लेंगे. इसके बाद यहीं पर ग्वालियर नगर निगम की पेयजल एवं अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर नगर निगम आयुक्त व अन्य अधिकारियों की बैठक लेंगे. मंत्री सिलावट सायंकाल 7:50 बजे रेलवे स्टेशन पहुँचकर रतलाम एक्सप्रेस द्वारा इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगे.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now