पानीपत, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत स्थित ताऊ देवी लाल काम्पलेक्स के पास तीन महिलाओं ने एक दंपति को अपना निशाना बनाया है। दंपति को रास्ता पूछने के बहाने रोक कर शातिर महिलाओं ने उनके थैले पर कट मारकर 30 हजार रुपए चोरी कर लिया। जिसका पता दंपति को घर पहुंचने पर लगा। दंपति ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
थाना शहर पुलिस को दी शिकायत में दुर्गा रानी ने बताया कि वह महाबीर कॉलोनी की रहने वाली है। 30 जून को वह अपने पति गोविंद लाल दीवान के साथ जीटी रोड स्थित स्टेट बैंक शाखा में गईं थीं। जहां उन्होंने अपने पति के खाते से 30 हजार रुपए निकलवाए थे। सभी नोट 500-500 के थे। उन्होंने ये रुपए एक कपड़े के थैले में रख लिए थे। इसके बाद दोनों घर के लिए पैदल निकल पड़े। जब वे दोनों ताऊ देवी लाल कांप्लेक्स से गुजर रहे थे। तभी उन्हें तीन महिलाएं मिलीं। जो उनसे रास्ता पूछने के लिए उनके पास आईं और उन्होंने अपनी बातों में उलझा लिया ।
दंपती ने जब घर जाकर देखा तो कपड़े का थैला कटा हुआ था और थेले में रखे 30 हजार रुपए गायब थे। जिसके बाद उन्हें पूरा शक उन तीन महिलाओं पर हुआ कि उक्त तीन महिलाओं ने ही उन्हें अपनी बातों में उलझाकर वारदात को अंजाम दिया । पुलिस ने सोमवार की रात दंपति की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर उन महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
जगन्नाथ रथ यात्रा में बेकाबू हाथियों को संभालने में अनंत अंबानी ने की थी मदद, वनतारा से अहमदााबद पहुंची थी टीम
Kolkata Law College Gangrape : कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप का मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
पहला टेस्ट : ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश के दम पर साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हासिल की सबसे बड़ी जीत
'येलो सी' में 'रोडियोएक्टिव लेवल्स' पर नहीं हुआ कोई बड़ा बदलाव : साउथ कोरिया यूनिफिकेशन मिनिस्ट्री
कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर का निशिकांत दुबे पर हमला, कहा- उनका दिमागी संतुलन ठीक नहीं