Top News
Next Story
Newszop

जया प्रदा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, कहा- यहां आकर लगता है कि मैं साक्षात भगवान को देख रही हूं

Send Push

image

image

उज्जैन, 10 नवंबर . फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा रविवार को उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंची और ज्योतिर्लिंग भगवान महाकाल के दर्शन किए. उन्होंने गर्भगृह की चौखट से भगवान का पूजन कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरी ‘बाबा महाकाल में गहरी आस्था है, इसलिए अक्सर भगवान के दर्शन के लिए यहां आती रहती हूं. मुझे यहां आकर लगता है कि साक्षात भगवान का स्पर्श मुझे हो रहा है.

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित अर्पित गुरु ने बताया कि उज्जैन प्रवास के दौरान अभिनेत्री जयाप्रदा महाकालेश्वर मंदिर पहुंची और उन्होंने भगवान का पूजन अर्चन करने के बाद उनका आशीर्वाद लिया. जयाप्रदा ने नंदी हॉल से भगवान का पूजन अर्चन और अभिषेक किया. उसके बाद उन्होंने नंदी जी के कान में अपनी मनोकामना भी कही. भगवान महाकाल की पूजा अर्चना करने के बाद वे नंदी हॉल में बैठकर भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आई.

पूजन-अर्चन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने बाबा से मध्य प्रदेश के लोगों के लिए आशीर्वाद मांगा है. उनके खुश और सुरक्षित रहने के लिए कामना की है. उन्होंने कहा कि जब भी मैं यहां आती हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि मैं साक्षात भगवान को देख रही हूं, उन्हें छू रही हूं. मैं उनका आशीर्वाद पाकर धन्य हो गई हूं. उन्होंने कहा कि मैं बाबा महाकाल की अनन्य भक्त हूं, जब भी मौका मिलता है तो बाबा के दर्शन करने दौड़ी चली आती हूं. मुझे बाबा महाकाल पर पूर्ण विश्वास है, वही हमारा शुभ और मंगल करते हैं. सनातन धर्म के लिए हम जो प्रचार करते हैं. यहां तो साक्षात हमारे भगवान विराजमान हैं.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now