मोहाली, 05 अप्रैल . आईपीएल के 18वें सीजन में शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को उसके घरेलू मैदान मुल्लांपुर में 50 रनों से करारी शिकस्त दी. पंजाब की यह इस सीजन की पहली हार रही, जबकि राजस्थान ने दमदार वापसी के संकेत दिए हैं.
मैच की शुरुआत पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर द्वारा टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लेने से हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 205 रन बनाए. यशस्वी जायसवाल ने तूफानी अंदाज में 67 रन (45 गेंद, 3 चौके, 5 छक्के) की पारी खेली, जबकि संजू सैमसन ने 38 रन बनाए. अंतिम ओवर्स में रियान पराग (नाबाद 43) और ध्रुव जुरेल (13) ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम दबाव में दिखी. पहले ही ओवर में जॉफ्रा आर्चर ने प्रियांस आर्या को बोल्ड कर शुरुआत में ही झटका दिया. अगले ही ओवर में श्रेयस अय्यर भी आर्चर की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजों के आउट होने की लाइन लग गई. प्रभसिमरन सिंह और मार्कस स्टोइनिस भी जल्दी पवेलियन लौटे. हालांकि नेहाल वढेरा (62 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (30 रन) ने 88 रनों की साझेदारी कर मैच में जान फूंक दी, लेकिन 15वें ओवर के बाद दोनों के आउट होते ही पंजाब की पारी बिखर गई. पूरी टीम 20 ओवर में 155 रन ही बना सकी.
राजस्थान की ओर से आर्चर ने तीन, संदीप शर्मा और मथीशा तीक्षणा ने दो-दो विकेट लिए. हसारंगा और कुमार कार्तिकेय को एक-एक सफलता मिली.
कप्तान सैमसन के नाम रिकॉर्ड
आज के मैच में मिली जीती के बाद संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्य के कप्तान के रूप में इतिहास रच दिया. उन्होंने आईपीएल इतिहास में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में सबसे अधिक जीत के रिकॉर्ड के लिए दिग्गज ‘स्वर्गीय’ शेन वार्न को पीछे छोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलियाई आइकन ने 55 मैचों में 31 जीत दर्ज की थीं, लेकिन आज पंजाब के हराते ही यह रिकॉर्ड अब संजू सैमसन के नाम हो गया. संजू की कप्तानी में राजस्थान ने 62 मैचों में 32 में जीत दर्ज की है.
—————
/ आकाश कुमार राय
You may also like
.काफिर हिंदूओं को मारकर कुतुबुद्दीन ने पहाड़ से ऊंची बनाई नरमुंडो की मीनार, चील-कौवों को खिलाई लाशें, क्रूरता जान खून खौल उठेगा ⁃⁃
WATCH: MS Dhoni का ड्रीम कॉम्बो – वो क्रिकेटर जिन्हें एक साथ दोबारा खेलते देखना चाहते हैं
मां से आंखों के सामने बेटे से करवाया नाबालिग लड़की का रेप, फिर दिया बेच ⁃⁃
भाजपा स्थापना दिवस : कंगना रनौत ने मंडी में लहराया पार्टी का झंडा
बोल्ट और चाहर से आरसीबी के शीर्ष क्रम और भुवनेश्वर से एमआई के सितारों को खतरा