जींद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । सफीदों खंड के गांव टीटोखेड़ी में महिला की माैत के बाद परिजनाें ने जमकर हंगामा किया। मंगलवार को घटना की सूचना मिलने पर मायका पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और सुसरालीजनों पर हत्या का मामला दर्ज किए जाने की मांग करते हुए पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया और मोर्चरी मे तैनात कर्मी के साथ मारपीट की। डीएसपी ने मौके पर पहुंच कर हालातों को संभालते हुए मायका पक्ष को शांत किया। सदर थाना सफीदों पुलिस ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के मजूबर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव टीटोखेड़ी निवासी संदीप की 34 वर्षीय पत्नी सरिता (34) को सोमवार को संदिग्ध हालात में नागरिक अस्पताल सफीदों ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के गले में निशान था। ससुरालीजनों का कहना था कि सरिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है। घटना की सूचना पाकर सदर थाना सफीदों पुलिस तथा मृतका का मायका पक्ष मौके पर पहुंच गया। मृतका के पिता घरौंडा करनाल निवासी शीशपाल ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी बेटी सरिता की शादी लगभग 14 साल पहले गांव टीटोखेड़ी निवासी संदीप से की थी।
शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज को लेकर सरिता का उत्पीडऩ करते थे। अक्सर मारपीट की जाती थी। सोमवार को भी सरिता के साथ मारपीट की गई। उसने आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने योजनाबद्ध तरिके से उसकी बेटी की हत्या की है। सदर थाना सफीदो प्रभारी डा. सुनील ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता शीशपाल की शिकायत पर पति संदीप, ससुर ओमप्रकाश, सास प्रेमा देवी, देवर पवन के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
मोदी-जिनपिंग की अगली बैठक पक्की, क्या तियानजिन से निकलेगा नया संदेश?
ताइवान के पास चीन की सैन्य गतिविधि, 10 विमान और 6 नौसैनिक जहाज देखे गए
सीएम उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर में नेप-2020 पर हुए शैक्षिक सम्मेलन को किया संबोधित
तमिलनाडु : कोलाचेल फिशिंग हार्बर विस्तार के लिए तमिलनाडु सरकार ने केंद्र से मांगी धनराशि
महापौर व नगर आयुक्त एक सितंबर से अधिकारियों के साथ वार्डों में जाकर जनता को स्वच्छता के प्रति करेंगे जागरूक