वाराणसी,10 नवम्बर . समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र के पहड़िया स्थित पॉश अपार्टमेंट में हो रहे हाईप्रोफाइल जुए को लेकर सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर जमकर निशाना साधा. अखिलेश यादव के तंज पर सोशल मीडिया में भी इसको लेकर उबाल आ गया. मामले के तूल पकड़ते ही सारनाथ थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया.
वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है. फिर भी सोशल मीडिया में चल रहे चर्चा को देख प्रकरण के जांच के आदेश दिए गए है. जांच की निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए थाना प्रभारी को पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है. इसके पहले सपा प्रमुख ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि ‘उप्र में ‘फ़िल्म सिटी’ तो नहीं बनी लेकिन लगता है फ़िल्म की रीयल लोकेशन शूटिंग शुरू हो गयी है. सारनाथ में हाईप्रोफ़ाइल बिल्डिंग में खेले जा रहे हाईप्रोफ़ाइल जुए में हाईप्रोफ़ाइल स्टाइल में एक छापा पड़ा और कोई माल लेकर नदारद हो गया. इस फ़िल्म का क्लाइमेक्स ये है कि देश के प्रधान संसदीय क्षेत्र के निकटस्थ हुई इस वारदात की हिस्सेदारी में असली दावा किसका होगा? यह रहस्य जानने के लिए देखते रहिए भाजपाई भ्रष्टाचार की धारावाहिक फ़िल्म:‘वर्दीवाला लुटेरा’.
गौरतलब हो कि पहड़िया स्थित एक अपार्टमेंट में हाईप्रोफाइल जुए की चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा है कि बीते 7 नवंबर की रात दो लोग पहाड़ियां स्थित एक अपार्टमेंट में कार से पुलिस और पत्रकार बनकर पहुंचे. अपार्टमेंट के एक फ्लैट का दरवाजा खुलवाया. जैसे ही फ्लैट का दरवाजा खुला तो वहां हाइप्रोफाइल जुआ हो रहा था. सफेद शर्ट पहने युवक ने खुद को मुख्यमंत्री का ओएसडी बताया और वाहन सीधे लिफ्ट के सामने रोका. दोनों लिफ्ट से ऊपर गए और लौटे तो उनके साथ दो काले रंग के बैग थे. जिसे लेकर दोनों चले गए. चर्चा रही कि बैग में 40 —50 लाख रूपए रहे. घटना के संबंध में किसी ने पुलिस से शिकायत नहीं की है. लेकिन मामला पुलिस आयुक्त के संज्ञान में आया तो उन्होंने डीसीपी वरुणा जोन को जांच के निर्देश दिए. इसके बाद सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में भयानक शिया-सुन्नी संघर्ष, 46 की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका
अमेरिकी सरकार में एलन मस्क और रामास्वामी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, डोनाल्ड ट्रंप का फैसला
असम के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू
एक महिला समेत चार ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार
पूर्वी चंपारण जिले में छह पैक्स का चुनाव हुआ स्थगित