उत्तरकाशी, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . गुरुवार को भटवाड़ी ब्लॉक के हिना गांव में अंबिका देवी पत्नी अंकित असवाल घास लेने के लिए जंगल में गई थी अंबिका देवी ने अचानक भालू को देखा और जान बचाने के लिए नीचे की ओर भागने लगी. भालू ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे महिला पहाड़ी से नीचे गिर गई और महिला की घटनास्थल पर मौत हो गई, वहीं घटना के बारे में जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली तो ग्रामीण और परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को जिला अस्पताल लाया गया लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी. जिला अस्पताल में महिला के पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है.
इधर घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और ग्रामीण वन विभाग से तत्काल भालू को पकड़ने और क्षेत्र में गस्त देने की मांग कर रहे है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान भी जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी.साथ ही उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like

क्षेत्रीय भाषा बोली कवि सम्मेलन में कवियों ने काव्य पाठ किया

अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन शुक्रवार को

समीक्षा: शास्त्रीय वाद्ययंत्रों की मधुर अनुगूंज से महका कालिदास का आंगन

दिव्यांग युवक की शादी में धोखाधड़ी: दुल्हन ने किया फरार

लूट के बाद मजदूर को पटरी पर फेंका, ट्रेन की चपेट में आने से कटा पैर





