फरीदाबाद, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुंबई पुलिस का अधिकारी बनकर झूठे मनी लॉड्रिंग केस में गिरफ्तारी का डर दिखाकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ़ में सेक्टर-2, फरीदाबाद वासी ने शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 30 सितम्बर 2024 को उसके पास एक कॉल आया जिसपर उसने खुद को मुम्बई पुलिस का अधिकारी बताया और कहा की उसका नाम मनी लॉंड्रिंग केस में आया है और पुलिस उसको गिरफ्तार करने आ रही है। जिसके बाद कथित अधिकारी ने कहा उसके खाता में जमा सारे पैसों को उनके द्वारा बताये गये खाता में भेज दे और आरबीआई उसके खातों की जांच करेगी। अगर वह निर्दोष पाया जाता है तो उसके पैसे वापिस उसके खाता में भेज दिये जायेगे। जिसके बाद उसने एक लाख 13 हजार 999 रुपए ठगों के बताये खाता में भेज दिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया। साइबर थाना बल्लभगढ़ ने मामले में कार्रवाई करते हुए अमित (29) पुत्र बलंवत सिंह निवासी गांव सिधोली जिला सीतापुर उ.प्र. व गौरव कुमार राणा (29) निवासी गांव नरसेना जिला बुलंदशहर उ.प्र.को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमित खाताधारक है और इसने अपना खाता गौरव को दे रखा था। गौरव अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फ्राड का काम करता था और खाता में आये पैसों को एटीएम से निकलवा लेते थे। अमित ड्राइवर का काम करता है। आगामी पूछताछ के लिए गौरव को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है तथा अमित को जेल भेजा गया।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
गर्भवती बहू की तबीयत बिगड़ते ही ससुर ने उठाया हैरान कर देने वाला कदम, इलाज के नाम पर तांत्रिक के पास भेजा और फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया
कनाडा की यूनिवर्सिटी ने हार्वर्ड संग मिलाया हाथ, ट्रंप के इस 'प्लान' को फेल करने आए साथ! पढ़ें पूरा मामला
भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह