लखनऊ, 10 नवम्बर . मैन ऑफ द मैच सुमित गुप्ता (4 विकेट) की उपयोगी गेंदबाजी से क्रिकेट बड्डीज ने तृतीय अधीर दुबे स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में एसएमआर क्लब को रोमांचक मैच में 20 रन से हराया. एक अन्य मैच में तारिक क्लब ने कॅरियर लायंस को पांच विकेट से पराजित किया. पंडित रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर क्रिकेट बड्डीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 187 रन बनाए. सोनू स्वरुप ने सर्वाधिक 42 रन, आईसी अग्रवाल ने नाबाद 34, फखरुजमां ने 33 व ललित कुमार श्रीवासतव ने 31 रन का योगदान किया. जवाब में एसएमआर क्लब नौ विकेट पर 167 रन ही बना सका. छठें नंबर पर उतरे राशिद (61 रन, 31 गेंद, 7 चौके, दो छक्के) ने आतिशी अर्धशतक लगाया. रेहान ने 38 व शिव श्रीवास्तव ने 23 रन बनाए लेकिन टीम जीत से 20 रन दूर रह गयी. क्रिकेट बड्डीज से सुमित गुप्ता ने 24 रन देकर चार विकेट की सफलता पाई. अखिलेश अग्रवाल को दो विकेट की सफलता मिली.
दिन के दूसरे मैच में तारिक क्लब ने मैन ऑफ द मैच नैयर जमाल (4 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से कॅरियर लायंस को 5 विकेट से पराजित किया. कॅरियर लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 141 रन बनाए. अनिल लाल (40), एहसन (24), धीरज अग्रवाल (22) व अफसर सिद्दीकी (20) ही टिक कर खेल सके. तारिक क्लब से नैयर जमाल को 10 रन देकर चार विकेट एवं मयंक व हनी जाफरी को दो-दो विकेट की सफलता मिली. जवाब में तारिक क्लब ने 18.5 ओवर में 5 विकेट पर जीत के लिए जरुरी 142 रन बना लिए. सलामी बल्लेबाज जसविंदर सिंह (49 रन, 26 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के) व अमिताभ सिंह (32) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. फिर फिरोज खान व मयंक ने नाबाद 20-20 रन बनाकर टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया. कॅरियर लायंस से एहसन को तीन व अजीम रहमान को दो विकेट की सफलता मिली.
/ उपेन्द्र नाथ राय
You may also like
Desi Girl Sexy Video: ग्रीन साड़ी में देसी गर्ल ने मचाई धूम, सेक्सी वीडियो देख फैंस के उड़े होश
iQOO Neo10 Series to Feature 6,100 mAh Battery with Blazing 120W Fast Charging
रणजी ट्रॉफी : मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच के साथ प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे मोहम्मद शमी
सांसद अनिल बलूनी के आवास पर धूमधाम से मनाया गया इगास बग्वाल, प्रधानमंत्री भी हुए शामिल
पाकिस्तानी डॉन की धमकी पर मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, मैं किससे और क्यों माफी मांगू?