लखीमपुर खीरी, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) ।भीरा थाना क्षेत्र में एक किसान द्वारा धान के खेत में किए गए कीटनाशक छिड़काव से पास के तालाब में पली मछलियों की मौत का मामला सामने आया है।
सोबरन नाम के मछली पालक ने बिजुआ चौकी में शिकायत पत्र देकर न्याय दिलाये जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि उनके तालाब में करीब तीन हजार मछलियां थीं। 4 सितंबर की शाम को उन्होंने मुन्नालाल को तालाब में कुछ डालते देखा। अगली सुबह तालाब में सभी मछलियां मृत मिलीं। इस घटना से उन्हें लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
आरोपी मुन्नालाल के बेटे का कहना है कि उनके धान के खेत में कीड़े लगने के कारण कीटनाशक का छिड़काव किया गया था। बारिश के कारण खेत में भरे पानी के साथ कीटनाशक तालाब में पहुंच गया होगा। उनका कहना है कि यह जानबूझकर नहीं किया गया।
पीड़ित सोबरन ने बिजुआ चौकी प्रभारी को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। बिजुआ चौकी प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच उपरांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / देवनन्दन श्रीवास्तव
You may also like
शादी में क्यों` लिए जाते हैं 7 फेरे? जानिए इनके पीछे छिपा रहस्य और 7 नंबर का गणित
3 दिन में` पथरी तो 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से नहीं है कम
नशेड़ी निकला कौआ` मुंह से छीनकर पी जाता था सिगरेट लालच में इंसान को बना लिया बेस्ट फ्रेंड
उत्तर प्रदेश में विवाह के बाद पति का राज़ खुला, पत्नी हुई हैरान
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 8 सितंबर 2025 : आज कृष्ण प्रतिपदा तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय