भोपाल, 24 अप्रैल . मध्य प्रदेश के परिवहन कार्यालयों में आम नागरिकों को प्रदाय की जाने वाली समस्त सेवाओं के लिये ऑनलाइन आवेदन करने तथा प्राप्त आवेदनों का निराकरण परिवहन विभाग के सारथी पोर्टल पर ऑनलाइन ही किये जाने के प्रावधान किये गये हैं. विभाग द्वारा जिला परिवहन कार्यालय में सेवाओं के लिये निर्धारित शुल्क एवं वाहनों के मोटरयान कर ऑनलाइन की जमा करने की व्यवस्था कर दी गई है. इस व्यवस्था के शुरू हो जाने के बाद से परिवहन कार्यालयों में नकद राशि जमा करने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है.
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि अन्य प्रांतों से प्रदेश में आने वाले अथवा प्रदेश से गुजरने वाले वाहनों को मध्य प्रदेश मोटरयान कर ऑनलाइन जमा कराने के लिये एनआईसी के ई-चेक पोस्ट पोर्टल पर उपयोग किया जाना भी प्रारंभ किया जा चुका है. इस सुविधा से अन्य प्रांतों के परिवहन मोटर स्वामी अपने वाहन का मोटरयान कर ऑनलाइन जमा कर पा रहे हैं. इस सुविधा से अनावश्यक रूप से होने वाली असुविधा से वाहन मालिकों को छुटकारा मिल गया है.
तोमर
You may also like
भारतीयों को अपने यहां बसने के लिए लोगों को दे रहे हैं लाखों रुपए यह 10 देश.. साथ में बंगला और गाड़ी भी FREE ⤙
भारत में सबसे महंगा मशरूम: कश्मीर का गुच्छी
छोटे बच्चों के मजेदार परीक्षा उत्तर ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका
हुंजा समुदाय: 150 साल तक जीने वाले लोग और उनकी अनोखी जीवनशैली
भीलवाड़ा की बेटी ने रचा इतिहास, चोट की वजह से 8 महीने मैदान से बाहर रहने के बावजूद जीता नेशनल पदक