चेन्नई, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन में पुनेरी पल्टन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तमिल थलाइवाज को 36-23 से हराया और प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई. त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में पल्टन ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा. इस जीत के साथ पुनेरी पल्टन ने अपने 14वें मैच में 11वीं जीत दर्ज की, जबकि थलाइवाज को आठवीं हार झेलनी पड़ी.
पल्टन की दमदार शुरुआत और Captain ी प्रदर्शन
Captain असलम इनामदार ने अपने मल्टीपॉइंटर रेड्स के दम पर पल्टन को शुरुआती बढ़त दिलाई. मैच के पहले तीन मिनट में ही टीम 3-1 से आगे हो गई. इसके बाद विशाल भारद्वाज ने थलाइवाज के स्टार रेडर अर्जुन देसवाल को लपककर पल्टन को बड़ी बढ़त दिलाई. पंकज मोहिते ने लगातार सफल रेड्स करते हुए थलाइवाज को सुपर टैकल की स्थिति में ला दिया और फिर पल्टन ने उन्हें ऑलआउट कर 10-1 की मजबूत बढ़त बना ली.
थलाइवाज की कोशिशें और पल्टन की मजबूती
अर्जुन देसवाल ने अपनी टीम के लिए कुछ अंक जुटाए, लेकिन पल्टन के डिफेंस ने उन्हें कई बार आउट कर दिया. गुरदीप (5 टैकल पॉइंट) और विशाल भारद्वाज (4 टैकल पॉइंट) ने शानदार रक्षण किया. हाफ टाइम तक पल्टन 20-11 से आगे थी.
दूसरे हाफ में थलाइवाज ने वापसी की कोशिश की, लेकिन पंकज और असलम की जोड़ी ने उन्हें फिर से रोक दिया. डू-ऑर-डाई रेड्स में पंकज ने लगातार अंक लेकर बढ़त को बनाए रखा. थलाइवाज की ओर से अरुणंथबाबू (4) और नितेश (3) ने डिफेंस में संघर्ष किया, लेकिन टीम का रेड विभाग कमजोर साबित हुआ.
जीत के नायक बने पंकज और असलम
पल्टन की जीत में पंकज मोहिते (9 अंक) और Captain असलम इनामदार (7 अंक) का अहम योगदान रहा. टीम के डिफेंस ने भी शानदार तालमेल दिखाया और विपक्षी टीम को बार-बार ऑलआउट करने में सफलता पाई.
प्लेऑफ की तस्वीर स्पष्ट
इस जीत के साथ पुनेरी पल्टन ने दबंग दिल्ली केसी के बाद प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम अब अंकतालिका में शीर्ष स्थान की दौड़ में शामिल हो गई है. वहीं, तमिल थलाइवाज के लिए यह हार झटका साबित हुई है, जिससे उनकी प्लेऑफ उम्मीदों को नुकसान पहुंचा है.
पल्टन अब अपने अगले मैच में इस लय को बनाए रखने के इरादे से मैदान में उतरेगी, जबकि थलाइवाज को वापसी के लिए अपने रेड और डिफेंस संयोजन में सुधार करना होगा.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
स्मृति मंधाना ने वनडे में रचा इतिहास, कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाली पहली महिला बनीं
क्या आप जानते हैं कि काजोल ने शाहरुख के कहने पर 90 के दशक का जादू फिर से जीवित किया?
Mamata Banerjee On Durgapur Rape Case: 'लड़कियों को रात में कॉलेज से बाहर जाने की मंजूरी नहीं देनी चाहिए', दुर्गापुर रेप केस पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का अजब-गजब बयान
रात को सोते समय हल्दी वाला दूध पीने` से जड़ से खत्म हो जाते हैं यह 3 रोग.
कर्नाटक: प्रियांक खड़गे ने की सरकारी परिसरों में आरएसएस की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने की मांग