हरिद्वार, 17 अप्रैल . ग्राम प्रधान व उसके परिवार पर पुरानी रंजिश के चलते हमला करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. जबकि इस मामले में करीब ढ़ाई दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक कलियर थाना क्षेत्र के ग्राम कोटा मुरादनगर के ग्राम प्रधान मुज्जामिल अली ने बीते रोज पुलिस को अपने व परिवार के ऊपर हमले की सूचना दी. ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव के ही पूर्व प्रधान पति जिनके दस्तावेज फर्जी पाए जाने पर चुनाव निरस्त कर दिया गया था और अन्य लोगों ने रंजिश के चलते 15 अप्रैल की रात को घात लगाकर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से जान से मारने की नियत से उन पर हमला कर दिया.
मारपीट की वजह से मुज्जामिल का सिर फट गया व हाथ व पैर सहित शरीर के अन्य स्थानों पर काफी गम्भीर चोटें आयीं. मारपीट में ग्राम प्रधान सडक पर गिर गया. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने पीड़ित प्रधान को बाईक पर बांधकर सड़क पर काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए, जिससे ग्राम प्रधान के कपड़े भी फट गए.
ग्राम प्रधान ने पुलिस को बताया कि उस पर हमला करने के साथ ही दूसरी तरफ से शकील आदि काफी संख्या में हमलावरों ने उसके घर पर धावा बोल दिया. उनके भाई रियाजुल व आजम अली, लडके दाउद हसन, भतीजे इजारूल व सकिब के उपर भी जान लेवा हमला कर उन्हहें भी गम्भीर रूप से घायल कर रखा है.
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर हमलावर फरार हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल रूडकी भेजा. इलाज के बाद दी गई तहरीर पर पुलिस ने हसीब आदि ढाई दर्जन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी.
मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया और ताबड़तोड़ दबिश देकर दो आरोपितों मोमिन उम्र 27 वर्ष पुत्र मुजम्मिल व उस्मान उम्र 45 वर्ष पुत्र इलियास निवासीगण ग्राम कोटा मुरादनगर थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया.
यह था रंजिश का मुख्य कारण:
वर्ष 2022 मे विपक्षी पक्ष की शाहजंहा पत्नी फरमान ने फर्जी कागजात बनाकर प्रधान का चुनाव लड़ा था. जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा करायी गई जांच में फर्जी कागजात की पुष्टि होने पर तत्कालीन ग्राम प्रधान को पद से बर्खास्त किया गया था. पुनः चुनाव में मुज्जामिल अली ने करीब 370 वोटों से जीत हासिल की थी. फर्जी दस्तावेज की शिकायत करने पर आरोपितों ने रंजिश रखनी शुरू कर दी थी.
पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपितों का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है.
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Scorching Heatwave Grips Madhya Pradesh: Temperatures Soar Beyond 44°C in Several Districts
Sinthan Top Closed for Traffic Due to Heavy Snowfall on NH 244: Two-Day Suspension Announced
वास्तु शास्त्र में भोजन से जुड़ी अहम बातें: बेड पर खाने से क्यों आती है दरिद्रता और अशांति
भारत हर खेल में आगे बढ़ता जा रहा हैः रक्षामंत्री
प्रयागराज में लल्लू एंड संस के गोदाम में लगी आग