रायगढ़ 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने आगामी मानसून 2025 में बाढ़ एवं प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी, राहत एवं आपदा शाखा रेखा चन्द्रा को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही नगरीय तथा ग्रामीण स्तर पर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए है।
ग्रामीण क्षेत्र हेतु बनाए गए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी
कार्यालय कलेक्टर, जिला-रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील रायगढ़ अंतर्गत तहसीलदार रायगढ़ शिव कुमार डनसेना मोबा.नं.79877-12715 को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रायगढ़ राजेश कुमार साहू मोबा.नं.7879809941 को सहायक नोडल अधिकारी बनाए गए है। इसी तरह पुसौर अंतर्गत तहसील पुसौर नेहा उपाध्याय मोबा.73893-60406 को नोडल अधिकारी एवं जनपद सीईओ पुसौर अभिषेक बनर्जी मोबा.नं.7724005773 को सहायक नोडल, खरसिया अंतर्गत तहसीलदार खरसिया लोमेश कुमार मिरी मोबा.नं.91094-73606 को नोडल अधिकारी एवं जनपद सीईओ खरसिया पवन कुमार पटेल मोबा.नं 8770052419 को सहायक नोडल, घरघोड़ा अंतर्गत तहसीलदार घरघोड़ा मनोज कुमार गुप्ता मोबा.नं.88398-36408 को नोडल अधिकारी तथा जनपद सीईओ घरघोड़ा विनिय कुमार मोबा.नं.8817011779 को सहायक नोडल, तमनार अंतर्गत तहसीलदार तमनार ऋचा सिंह मोबा.नं.80857-44738 को नोडल एवं जनपद सीईओ तमनार संजय कुमार चन्द्रा मोबा.नं.87704-51842 को सहायक नोडल, लैलूंगा एवं मुकडेगा अंतर्गत तहसीलदार लैलूंगा एवं अतिरिक्त प्रभार तहसील मुकडेगा शिवम पाण्डेय मोबा. नं.87706-97391 को नोडल एवं जनपद सीईओ लैलूंगा सनत नायक मोबा.नं.94076-01857 को सहायक नोडल, धरमजयगढ़ अंतर्गत तहसीलदार धरमजयगढ़ हितेश कुमार साहू को नोडल अधिकारी, कापू अंतर्गत प्रभारी तहसीलदार उज्जवल कुमार पाण्डेय मोबा.नं.8839723975 को नोडल अधिकारी एवं तहसील छाल अंतर्गत तहसीलदार छाल अनुराधा पटेल मोबा.नं.8770810450 को सहायक नोडल अधिकारी तथा धरमजयगढ़, कापू एवं छाल तहसील के लिए जनपद सीईओ धरमजयगढ़ मदन लाल साहू को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
-नगरीय क्षेत्र हेतु बनाए गए नोडल अधिकारी
नगर पालिक निगम रायगढ़ अंतर्गत आयुक्त नगर निगम बृजेश सिंह क्षत्रिय मोबा.नं.78985-11789 को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी किरोड़ीमल नगर देवेन्द्र बहादुर सिंह मोबा.नं.88396-33803, नगर पंचायत पुसौर अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुसौर एस.के.दुबे मोबा.नं.94064-25892, नगर पालिका परिषद खरसिया अंतर्गत नगर पालिका अधिकारी खरसिया विक्रम भगत मोबा.नं.9479274016, नगर पंचायत घरघोड़ा अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी घरघोड़ा निलेश केरकेट्टा मोबा.नं.7987079663, नगर पंचायत लैलूंगा अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी लैलूंगा पुष्पा खलखो मोबा.नं.9340833712 एवं नगर पंचायत धरमजयगढ़ अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी धरमजयगढ़ भरतलाल साहू मोबा.नं.98279-73793 को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
Petrol-Diesel Price: राजस्थान में आज पेट्रोल डीजल की कीमत क्या हैं आ गई हैं सामने, यह रही देश के अन्य शहरों की भी रेट
राजस्थान में महिला सुरक्षा पर सवाल! 7 महीनों में 21 हजार से ज्यादा महिलाएं बोलीं- हमें चाहिए मदद, पुलिस को पहुंचने में लगा आधे घंटे से ज्यादा समय
ग्राहकों को राहत: इन चार बड़े बैंकों ने हटाया मिनिमम बैलेंस का झंझट
ओबैदुल्लाह ख़ान गोल्ड कप की विरासत को बचाने के लिए आगे आए असलम शेर ख़ान, की भावुक अपील
राजस्थान ने की निवेश, नवाचार और समावेशी विकास के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति-मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा