अगली ख़बर
Newszop

लंदन में महात्मा गांधी की प्रतिमा क्षतिग्रस्त, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद ने की निंदा

Send Push

औरैया, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . ब्रिटेन की राजधानी लंदन स्थित टैविस्टॉक स्क्वायर पर महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने और आपत्तिजनक भाषा लिखे जाने की घटना ने विश्व भर में आक्रोश पैदा कर दिया है. इसी क्रम में Uttar Pradesh के औरैया जिले में अखिल Indian वैश्य एकता परिषद ने बुधवार को गोपाल वाटिका आश्रम में आयोजित आवश्यक बैठक में इसकी घोर निंदा की है.

जिला प्रभारी आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि यह घटना केवल भारतवासियों का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के उन लोगों का अपमान है, जो शांति और अहिंसा के मार्ग पर विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि गांधीजी का जीवनदर्शन पूरी मानवता के लिए प्रेरणा है और उनकी प्रतिमा पर हमला करना कायरता और शर्मनाक कृत्य है.

परिषद के जिलाध्यक्ष विपिन पोरवाल (बंटू) ने कहा कि गांधीजी विश्व भर के लिए शांति और अहिंसा के प्रतीक थे. प्रतिमा पर आघात हर सच्चे Indian की भावनाओं पर चोट है. वहीं, जिला महामंत्री नरेश चंद्र शिवहरे ने ब्रिटेन सरकार और लंदन प्रशासन से मांग की कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाए और प्रतिमा का पुनर्स्थापन सुरक्षा व संरक्षण के साथ जल्द से जल्द किया जाए.

बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन पोरवाल, राष्ट्रीय संरक्षक शिवकुमार पुरवार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आशा गुप्ता, प्रांतीय प्रभारी अभिषेक गुप्ता, प्रदेश मंत्री मनोज कुमार गुप्ता एडवोकेट, प्रांतीय उपाध्यक्ष विष्णु गहोई, मंडल प्रभारी विनय पुरवार, ऑडिटर राजीव पोरवाल (रानू), नगर अध्यक्ष देवमुनि पोरवाल, नगर महामंत्री अमित गहोई सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे.—————-

(Udaipur Kiran) कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें