पूर्वी चम्पारण,11मई . जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र शंकरसरैया पंचायत के कसवा टोला में तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से 6 वर्षीय मासूम की मौके पर ही मौत हो गई.मृतक कसवा गांव के प्रदीप शर्मा के पुत्र रौशन कुमार है.
स्थानीय लोगो ने बताया कि ट्रक तुरकौलिया की ओर से जा रही थी, इसी दौरान रौशन सड़क पार करने का प्रयास किया तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और ट्रक के शीशे तोड़ डाले.घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर काे ग्रामीणों से छुड़ाकर हिरासत मे लिया.
तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटनास्थल से शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया गया है. ट्रक व चालक को थाने ले जाया गया. घटना को लेकर अग्रतर कारवाई की जा रही है. मासूम की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मचा है. मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल है पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है. स्थानीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधियो ने प्रशासन से सघन बस्ती में वाहनो की तेज रफ्तार पर रोक लगाने की मांग की है.
—————
/ आनंद कुमार
You may also like
पाकिस्तान विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त आतंकवादी देश, उसकी तबाही जरूरी : गिरिराज सिंह
IPL 2025 : धमाकेदार रही केएल राहुल की वापसी, 2025 में अपना पहला शतक बनाकर विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय बने...
कोलकाता हाईकोर्ट में भूमि विवाद पर अद्भुत घटनाक्रम
मदरसे में छात्रा के साथ दरिंदगी: मौलाना पर गंभीर आरोप
कतर: जहां हर तीसरा व्यक्ति करोड़पति और टैक्स मुक्त जीवन