Next Story
Newszop

नरसिंहपुर : 12 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

Send Push

नरसिंहपुर, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में अवैध गतिविधियों एवं संगठित अपराधों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने, अवैध कारोबार करने वालों एवं गुंडे-बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ऋषिकेश के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 ग्राम अवैध स्मैक जप्त की गई है।

पुलिस के अनुसार, एसपी डॉ. ऋषिकेश के निर्देशों को लेकर जिलेभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिले के विभिन्न थानों में लगातार धरपकड़ की जा रही हैं। मंगलवार को थाना गोटेगांव के नया बाजार, से एक स्मैक का आरोपी शिवम उर्फ बिट्टू अहिरवार को गिरफ्तार कर इससे लगभग 1,25,000 रुपये कीमत की 12 ग्राम अवैध स्मैक जप्त की गई। आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 21 (बी), 29 – एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

—————

(Udaipur Kiran) / भागीरथ तिवारी

Loving Newspoint? Download the app now