Top News
Next Story
Newszop

परीक्षा देने सिलीगुड़ी गए बिहार के छात्राें के साथ मारपीट की घटना असहनीय : किरेन रिजिजू

Send Push

नई दिल्ली, 27 सितंबर . पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार से परीक्षा देने गए छात्राें के साथ मारपीट घटना की केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने इसके लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की भी आलोचना की है. गुरुवार काे हुई इस घटना से संबधित वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल है, जिसपर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.

शुक्रवार काे अपनी पाेस्ट में किरेन रिजिजू ने कहा,‘‘पश्चिम बंगाल में बिहार के छात्रों पर क्रूर हमले को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.‘‘ उन्हाेंने कहा कि ‘‘ टीएमसी के नेतृत्व में इस तरह की हिंसा खतरनाक रूप से आम हो गई है. छात्रों के खिलाफ इस हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.‘‘

दरअसल, सिलीगुड़ी में बिहार से परीक्षा देने गए छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. ये घटना सिलीगुड़ी में हुई जहां बिहार के कुछ छात्र, स्टाफ सलेक्शन कमीशन (एसएससी) की परीक्षा देने के लिए एक हाेटल में रुके हुए थे. घटना के बाद सोशल मीडिया पर इससे संबंधित वीडियाे वायरल हुई है. जिसमें आरोपित बिहार के दो छात्राें से कह रहा है कि वे बिहार से पश्चिम बंगाल में परीक्षा देने क्यों आए. उसने जबरन दोनों से उठक-बैठक करवा कर माफी मंगवाई. एक अन्य शख्स दाेनाें छात्राें काे धमका रहा है.

—————

/ बिरंचि सिंह

Loving Newspoint? Download the app now