वाराणसी, 16 मई . उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया. परमानंदपुर स्थित विकास इंटर कॉलेज में संपन्न इस कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) अवध किशोर सिंह ने प्रतिभाशाली छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया.
इस अवसर पर हाईस्कूल की मेरिट सूची में प्रदेश स्तर पर आठवां तथा जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा ख्याति सिंह की मां कंचन सिंह को 70 किलो फलों से ताैलकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में इंटरमीडिएट की जिला स्तरीय मेरिट सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा सानिया पटेल सहित कुल छह होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने जिले का गौरव बढ़ाया. समारोह की अध्यक्षता कॉलेज की सचिव डॉ. आशा सिंह ने की, जबकि संचालन प्रधानाचार्य डॉ. एके सिंह ने किया. समारोह में उपस्थित गणमान्य लोगों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
IPL 2025: 3 गेंदबाज जो मिचेल स्टार्क की जगह दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल किए जा सकते हैं
बेदाग और चमकदार त्वचा का राज: इन 4 जूस से निखारें अपनी खूबसूरती!
गर्मियों में इन पत्तियों का जादू: सेहत को रखें तरोताजा, दिक्कतें करें दूर!
प्रभास की फिल्म 'द राजा साब' का टीज़र जल्द ही आने वाला है
चेहरे की चर्बी को अलविदा कहें: 5 आसान तरीके जो सचमुच काम करते हैं!