भागलपुर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में मेहरामा प्रखंड स्थित बलबड्डा थाना क्षेत्र के गझंडा गांव में शनिवार को गझंडा गांव निवासी कारू राय की 30 वर्षीय प्रमोद राय की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
मृतक अपनी वृद्ध मां के साथ अकेले रहता था। मृतक के भाई ने बताया कब और कैसे घर के बगल स्थित तालाब में नहाने चला गया, इसकी किसी को जानकारी नहीं मिल सकी। गांव में इधर-उधर काफी देर तक खोजबीन किया इसके बाद गांव के ही किसी व्यक्ति ने घर के पास तालाब में उसका शव को तैरते हुए देखा। ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया।
घटना की जानकारी मिलते ही बलबड्डा थानाध्यक्ष मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही गझंडा पंचायत के मुखिया मोहम्मद जहाँगीर आलम मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को तत्काल सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकारी सहायता राशि जल्द ही उपलब्ध करवाई जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रमोद की शादी हो चुकी थी, लेकिन पारिवारिक कारणों से उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। वह अपनी बूढ़ी मां के साथ रहकर उसकी देखभाल करता था। बेटे की मौत से मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में इस आईपीओ ने मचाई धूम, रोजाना बढ़ रहा जीएमपी, कहां पहुंचा भाव?
मप्रः ट्रांसफार्मर उठाकर घर ले जाने वाले आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज
रीवाः कलेक्टर ने जल भराव से प्रभावित क्षेत्रों तथा राहत शिविरों का किया निरीक्षण
निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा सुनिश्चित करें: मंत्री राकेश सिंह
रीवाः वर्षा प्रभावितों की सुरक्षा के लिए प्रशासन की टीम लगातार कर रही प्रयास