हल्द्वानी, 23 जून (Udaipur Kiran) । बवनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे रिटायर सूबेदार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। वहीं एक अन्य व्यक्ति भी चपेट में आने से बाल-बाल बचा।
सड़क किनारे एक दीवार से टकराकर कार रुक गई। रविवार देर शाम की इस घटना के दौरान चालक को डांटने पर उसके कुछ साथी मौके पर पहुंचे और तेज गति से वाहन चलाने का विरोध कर रहे लोगों को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
दरअसल मामला बनभूलपुरा क्षेत्र अंतर्गत पुरानी आईटीआई उत्तर गौजाजाली आंवला चौकी रोड का है। जहां सेवानिवृत्त सूबेदार कमल कुमार जोशी अपने मेडिकल स्टोर से घर को जा रहे थे। इस बीच तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। वो पास के खेत में गिर पड़े और उन्हें चालक को रोकने के लिए आवाज लगाई तो उसने कार की स्पीड तेज कर दी और कार आगे जाकर दीवार से टकराकर रुक गई। इस दौरान सड़क पर चल रहे कमल जोशी के पड़ोसी एनबी पांडे भी बाल-बाल बचे।
कार की टक्कर के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने कार चला रहे बिरजू पाल को डांटा तो कुछ देर बाद 4 युवक मौके पर पहुंचे और जान से मारने की धमकी देने लगे। इस संबंध में कमल कुमार जोशी और एनबी पांडे की ओर से बनभूलपुरा थाने में तहरीर दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
डब्ल्यूसीएल 2025 : इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच मुकाबला रद्द
शादी के बाद PF अकाउंट में बदलना है अपना सरनेम, तो ये है सबसे आसान प्रोसेस, जानें डिटेल्स
खुला सीवर या गड्ढा दिखने पर कहां करें शिकायत? बारिश में कैसे टलेगा खतरा
गया में डॉक्टर को तो सुपौल में सुधा डेयरी के कर्मचारी को मारी गोली, पटना में महिला की हत्या; बिहार में अपराधियों का तांडव
पति-पत्नी के बीच झगडा हो रहा था, वे दोनों तेजी से एक-दूसरे पर चिल्ला रहे थे, यह सब देखकर संत ने अपने सभी शिष्यों से पूछा कि आखिर लोग गुस्से में इतना…….