बेंगलुरु, 17 मई . इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में प्लेऑफ की दौड़ अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुकी है. आज शाम एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा, जहां एक तरफ आरसीबी की जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा देगी, वहीं हार केकेआर के लिए टूर्नामेंट का अंत बन सकती है.
जीत से पक्का होगा टॉप-4, टॉप-2 की उम्मीद भी बरकरार
आरसीबी इस मुकाबले में जीत दर्ज करते ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी और टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा रखेगी. टीम फिलहाल शानदार लय में है और लगातार चार मुकाबले जीत चुकी है, जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो रन से मिली रोमांचक जीत भी शामिल है. उस जीत ने आरसीबी को खिताबी दावेदार की तरह पेश किया है.
कप्तान पटीदार फिट, शेफर्ड भी पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध
आरसीबी के लिए राहत की बात यह है कि लगभग सभी विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध हैं, सिवाय चोटिल जोश हेजलवुड के. कप्तान रजत पटीदार की चोट में भी सुधार हुआ है और वह इस मुकाबले के लिए फिट माने जा रहे हैं.
वहीं, वेस्टइंडीज की वनडे टीम में चुने जाने के बावजूद ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड 3 जून तक पूरे टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे. सीएसके के खिलाफ जीत में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.
केकेआर के लिए करो या मरो की स्थिति
दूसरी ओर, गत विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए हालात काफी मुश्किल हैं. उसे न सिर्फ अपने बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने हैं, बल्कि अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.
टीम के विदेशी खिलाड़ी (रोवमैन पॉवेल और मोईन अली को छोड़कर) अब स्क्वॉड से जुड़ चुके हैं, लेकिन अब भी टीम को हर विभाग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की दरकार है.
अब खोने के लिए कुछ नहीं है – मनीष पांडे
मैच की पूर्व संध्या पर केकेआर के अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने कहा, अब हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. हम बीच में कुछ मैच हार गए, जिससे नुकसान हुआ, लेकिन बचे हुए दो मुकाबलों में सभी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं.
—————
दुबे
You may also like
रुद्राक्ष का पानी: सेहत का चमत्कारी उपाय या सिर्फ मिथक?
गर्मियों में थकान और कमजोरी को कहें अलविदा, ये 3 फूड्स देंगे नई ताकत
गर्मियों में डायबिटीज को कंट्रोल करें: ये 3 ड्रिंक्स हैं सेहत का खजाना
Health Tips- नींबू वाले प्याज खाने से मिलते हैं ये फायदें, जानिए इनके बारे में
तेज रफ्तार थार ने बाइक को मारी टक्कर, दो चचेरे भाइयों की मौत