अररिया 27 मई . सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 56 वीं बटालियन जोगबनी बीओपी जवानों ने जोगबनी थाना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए अमौना गांव में एक युवक के पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप, नशीली दवाईयों के खेप सहित भारतीय और नेपाली करेंसी बरामद किया है.
एसएसबी के निरीक्षक सुशील कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में जोगबनी थाना के पुलिस अधिकारियों के साथ भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 179/2 से भारतीय क्षेत्र में सोमवार को कार्रवाई की. मामले में गिरफ्तार तस्कर जोगबनी थाना क्षेत्र के अमौना वार्ड संख्या-20 के रहने वाले 29 वर्षीय उमर फारुख पिता मो हासिम को 1,454 बोतल कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप, नाइट्राजेपम 10 मिलीग्राम के 42 सौ टेबलेट,17 हजार भारतीय करेंसी और 8 हजार 965 नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद उसे जोगबनी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.जोगबनी थाना में मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार तस्कर को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
/ राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेसी नेता गौरव गोगोई की ब्रिटिश पत्नी को बताया पाकिस्तान का एजेंट, कहा मेरे पास सबूत है...
विश्व में खसरा का संक्रमण क्यों बढ़ रहा है?
चेन्नई हवाई अड्डे पर बड़ा हादसा टला; बाल-बाल बचे 180 यात्री, लैंडिंग के दौरान आखिर क्या हुआ?
'यह ऊपर वाले की योजना है कि हमें एक और मैच खेलने को मिल रहा है' प्लेऑफ से पहले अरशद खान ने दिया बड़ा बयान
पाकिस्तान की चालों से सतर्क, राज्य में फिर सुरक्षा अभ्यास