मन्दसौर, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के मंदसौर स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निदेर्शानुसार जिला स्तरीय युवा उत्सव -2025 के अंतर्गत महाविद्यालय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई.
प्राचार्य प्रो. जे.एस. दुबे ने बताया कि इस दौरान कार्टूनिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर की कल्पना-श्यामलाल सोलंकी, बी.ए. तृतीय वर्ष, क्ले माडलिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर की आंचलकंवर-दशरथ सिंह, एम.ए. प्रथम सेमेस्टर, स्पाट पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मन्दसौर की श्रद्धा भावसार- महेष बी.एस-सी प्रथम वर्ष रही. प्रश्न मंच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शासकीय महाविद्यालय सुवासरा की विचित्र मेहर एवं देवकरण मेहर बी.ए. द्वितीय वर्ष रही. जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिले के 07 शासकीय महाविद्यालयों ने सहभागिता की . इस अवसर पर जिला स्तर पर चयनित सभी प्रतिभागियों को महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नरेश चंदवानी, प्राचार्य प्रो. जे.एस. दुबे तथा महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी .
विधि महाविद्यालय में जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन हुआ
मन्दसौर. विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिवषार्नुसार आयोजित की जाने वाली युवा उत्सव प्रतियोगिता के अन्तर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय मंदसौर में आयोजित की गई.
उक्त आयोजन के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश रघुवीर सिंह चुण्डावत के द्वारा कार्यक्रम के प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई. जिला स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में तनिषा मालवीय एवं पोस्टर निर्माण में अंशिका शर्मा प्रथम जवाहरलाल नेहरू विधि महाविद्यालय रहा.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like

तेज प्रताप यादव को महनार में RJD समर्थकों ने खदेड़ा: काफिले पर पत्थरबाजी, 'तेजस्वी जिंदाबाद' के लगे नारे

9वीं से 12वीं तक का नया सिलेबस, NCERT ने बताया कब आएंगी नई किताबें... ब्रिज कोर्स भी करना होगा

सोना-चांदी फिर महंगा! पटना से भागलपुर तक आज के लेटेस्ट रेट देखकर चौंक जाएंगे

शादी के दौरान भाई-बहन की दुखद मौत से परिवार में छाया मातम

रेलवे सेक्टर की ये नवरत्न कंपनी दे रही है निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा, प्रॉफिट और रेवेन्यू में भी उछाल





