पटना, 07 अप्रैल . बिहार में आगामी अक्टूबर-नवम्बर माह में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसी कड़ी में इस वर्ष तीसरी बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज बिहार आ रहे हैं. इससे पूर्व वह जनवरी और फरवरी में भी बिहार का दौरा कर चुके हैं.
राहुल गांधी सुबह पौने दस बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वह रोजगार दो, पलायन रोको यात्रा में शामिल होने के लिए हेलीकॉप्टर से बेगूसराय पहुंचेंगे. उनकी अगवानी एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया करेंगे.
राहुल गांधी का सुबह करीब 10ः10 बजे बेगूसराय के उलाव हवाई अड्डा पहुचेंगे. वह सुभाष चौक से इस यात्रा में शामिल होंगे. राहुल करीब दो से चार किलोमीटर पैदल चलेंगे.
इस दौरान युवाओं से संवाद का भी उनका कार्यक्रम है.
बेगूसराय से करीब एक बजे राहुल गांधी पटना लौटेंगे और कुछ देर विश्राम के बाद श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होंगे. वहां वह बापू के नमक सत्याग्रह से जाति जनगणना क्यों जरूरी जैसे विषय पर अपने विचार रखेंगे.इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम जाएंगे. यह वह पार्टी नेताओं के साथ हर घर झंडा कार्यक्रम, चुनावी तैयारियों के संबंध में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे. इसके बाद उनका दिल्ली प्रस्थान का कार्यक्रम है.
बिहार की अपनी यात्रा के पूर्व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक्स हैंडल पर युवाओं को एक संदेश दिया है. उन्होंने अपील की है कि उनके व्हाइट टी-शर्ट अभियान से जुड़ें. राहुल ने पोस्ट में युवा साथियों से कहा कि वह सात अप्रैल को बेगूसराय आ रहे हैं. पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे.
—————
/ गोविंद चौधरी
You may also like
लौंग,लहसुन और हल्दी का मिश्रण रखता है बीमारियों से दूर
डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर के ये अनमोल विचार आपको जीवन में प्रेरित करेंगे और जीवन में सफलता का मार्ग खोजने में आपकी मदद करेंगे
भारत की 9 खतरनाक धार्मिक यात्राएं, जहां हर कदम पर है खतरा, फिर भी हर साल पहुंचते हैं लाखों श्रद्धालु ⁃⁃
उत्तर प्रदेश: शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचेंगे पीएम मोदी, कौशल राज शर्मा ने कहा, 'कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में'
पीएम मुद्रा योजना से महिलाओं, एससी-एसटी और ग्रामीणों को मिला लाभ : एम. नागराजू