इंफाल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी पर इंफाल पूर्व से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन प्रीपाक के एक म्यांमार प्रशिक्षित उग्रवादी को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस ने आज दी।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किया गया कोन्था अहलुप माखा लेईकाई निवासी कोंजेंगबाम तोम्बा सिंह उर्फ लिंगम (38) पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (प्रीपाक) में स्वयंभू सार्जेंट मेजर के पद पर कार्यरत था। अधिकारियों ने पुष्टि की कि भारत लौटने से पहले उसने म्यांमार के तनाल स्थित संगठन के अड्डे पर सैन्य प्रशिक्षण लिया था।
वह भूमिगत गतिविधियों विशेष रूप से प्रीपाक के लिए भर्ती करने में शामिल रहा। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2024 में उसने उग्रवादी रैंक में एक नए सदस्य को शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह गिरफ्तारी उसके आवास पर छापेमारी के दौरान हुई। अधिकारी अब उसके नेटवर्क का पता लगाने और संभावित बड़े विद्रोही अभियानों का पर्दाफाश करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए 63 राज्यसभा सांसदों ने सभापति को सौंपा पत्र
उपराष्ट्रपति पद से धनखड़ के इस्तीफे पर विपक्ष ने जताई हैरानी
लोजपा ने दिल्ली पुलिस से चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल, कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर`
इंग्लैंड से चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में हुआ बड़ा बदलाव, जसप्रीत बुमराह का साथ देने आ गया CSK का यॉर्कर किंग