इस्लामाबाद, 05 मई . पाकिस्तान की संघीय राजधानी इस्लामाबाद की कानूनी बिरादरी ने आज मुल्क की पुलिस के खिलाफ विरोध रैली के आयोजन की घोषणा की है. वकीलों की मांग है कि वरिष्ठ अधिवक्ता अदनान अब्बासी के साथ की गई मारपीट की घटना में शामिल पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.
पाकिस्तान के समाचार द नेशन की खबर के अनुसार, इस्लामाबाद बार काउंसिल (आईबीसी), इस्लामाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ( आईएचसीबीए) और इस्लामाबाद बार एसोसिएशन (आईबीएस) आज सबसे पहले आईएचसी भवन में एक आम सभा की बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद शाहराह-ए-दस्तूर में विरोध रैली आयोजित की जाएगी. यह जानकारी इस्लामाबाद बार काउंसिल के उपाध्यक्ष नसीर अहमद कियानी ने दी. उन्होंने कहा कि आईबीसी के सदस्यों ने इस्लामाबाद जिला न्यायालयों में हुई दुर्भाग्यपूर्ण और गैरकानूनी घटना की कड़ी निंदा की.
इस्लामाबाद बार काउंसिल ने मांग की है कि इस्लामाबाद के पुलिस महानिरीक्षक दोषी अधिकारियों की तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित करें और उन्हें सक्षम न्यायालय के समक्ष तुरंत पेश करें. इस्लामाबाद बार काउंसिल ने कहा है कि संगठन अधिवक्ता अदनान अब्बासी के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
मौत से पहले बनाई फिल्मी रील, शराब में जहर मिलाकर पी गए जीजा-साले, की गई जान, 1 जिंदा बचा, 〥
Catch Me At The Ballpark! एपिसोड 6: नई कहानी और रिलीज की तारीख
कूकी विधायकों से मिले संबित पात्रा, हिंसा में घायल पूर्व विधायक वाल्टे से भी की मुलाकात
नागदा : प्रधानमंत्री ने गंभीर बीमारी से पीड़ित आदिवासी की जान बचाने 3 लाख मंजूर कर भेजी चिटृटी
दिल्ली के तैमूर नगर में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर