सिंधु और लक्ष्य को फॉर्म में वापसी की उम्मीद
नई दिल्ली, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी जापान ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में खिताब जीतने के इरादे से कोर्ट में उतरेंगे। यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट मंगलवार से जापान में शुरू हो रहा है, जहां भारतीय दल को इन खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं।
वर्तमान में दुनिया की नंबर 15 रैंकिंग पर काबिज सात्विक-चिराग की जोड़ी इस सीजन में तीन सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने पिछले महीने इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में भी जगह बनाई थी। हालांकि, जनवरी में मलेशिया और इंडिया ओपन के सेमीफाइनल के बाद सात्विक की सेहत और चिराग की पीठ की चोट के कारण उन्हें कुछ सप्ताह खेल से दूर रहना पड़ा।
अब पूरी तरह फिट होकर लौटे इस जोड़ी ने सिंगापुर ओपन में सेमीफाइनल और इंडोनेशिया में क्वार्टरफाइनल तक का सफर तय किया। टूर्नामेंट की शुरुआत में उनका मुकाबला कोरिया के कांग मिन ह्यूक और की डोंग जू की जोड़ी से होगा।
सिंधु और लक्ष्य की वापसी पर टिकी निगाहें
एकल वर्ग में भारत की पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन भी टूर्नामेंट में उतर रहे हैं और दोनों के लिए यह टूर्नामेंट फॉर्म में वापसी का मौका है।
लक्ष्य सेन, जो वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 18वें स्थान पर हैं, इस वर्ष कई बार पहले ही दौर में हार का सामना कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल तक का रहा है। पीठ की चोट से परेशान रहने के बावजूद उन्होंने इंडोनेशिया में शी यु ची के खिलाफ कड़े मुकाबले में अच्छी फॉर्म के संकेत दिए। वह अपने अभियान की शुरुआत चीन के वांग झेंग ज़िंग के खिलाफ करेंगे।
वहीं, पीवी सिंधु के लिए 2025 अब तक चुनौतीपूर्ण रहा है। वह चार बार पहले दौर और तीन बार दूसरे दौर में हार चुकी हैं। भारत ओपन में जनवरी में क्वार्टरफाइनल तक पहुंचना उनका इस साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद सिंधु पिछले छह महीनों से इंडोनेशियाई कोच इरवान्स्या आदि प्रतामा की देखरेख में ट्रेनिंग कर रही हैं। वह टूर्नामेंट में कोरिया की सिम यू जिन के खिलाफ उतरेंगी।
अन्य भारतीय खिलाड़ियों का भी दिखेगा दम
भारत की युवा खिलाड़ी उन्नति हुड्डा, जिन्होंने इस साल ताइपे ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी, जापान ओपन के पहले दौर में थाईलैंड की सातवीं वरीय पोर्नपावी चोचुवोंग से भिड़ेंगी। अनुपमा उपाध्याय का मुकाबला पहले दौर में भारत की ही रक्षिता रामराज से होगा।
पुरुष युगल में हरिहरन अमसाकरुनन और रुबन कुमार रेथिनासबापति की जोड़ी कोरिया के तीसरी वरीय किम वोन हो और सियो सेउंग जे के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। महिला युगल में भारत की ओर से कविप्रिया सेल्वम-सिमरन सिंघी और पांडा बहनें – रुतपर्णा और स्वेतपर्णा भी चुनौती पेश करेंगी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
दिल्ली की साइबर सेल मुस्तैद : रोहिणी डीसीपी राजीव रंजन
मैं चाहता हूं रांची के बच्चे भी इंडियन कोस्ट गार्ड में शामिल होकर देश का नाम रौशन करें : संजय सेठ
साय सरकार पुरानी योजनाओं को कर रही लागू, संकट में किसान : भूपेश बघेल
महाराष्ट्र : 'पीएम आवास योजना' के तहत सांगली में बने करीब 70,000 घर
जितनी उम्र उतने ही लो इस देसी चीज के दाने फिर देखिए कैसे जड़ से खत्म हो जाते हैं 18 बड़ी बीमारियाँˈ