यमुनानगर, 5 अप्रैल . बीमारी से परेशान सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार बीएनएस 174 के तहत कार्यवाही की गई. मृतक की पहचान हरजीत सिंह (58) नानकपुरा, फर्कपुर के रूप में हुई.
शनिवार को मृतक के बड़े भाई हरचरण सिंह ने बताया कि हरजीत सिंह रात को खाना खाने के बाद घर से घूमने निकला और जब वह रात को दो घंटे तक वापस नहीं आया तो हम सभी उसे खोजने निकले. तभी सोशल मीडिया के ग्रुप में इस घटना की जानकारी मिली कि हरजीत सिंह का हेमकुंट एक्सप्रेस गाड़ी से हादसा हो गया है . हम तुरंत मौके पर पहुंचे तो पुलिस शव को ले जा चुकी थी. हरजीत सिंह जगाधरी रेलवे कारखाना की वैगन शॉप में वेल्डर का काम करता था और 2023 में उसने स्वैच्छिक रिटायरमेंट ले ली थी. उसकी दो विवाहित बेटियां और एक बेटा है. वह रिटायर होने के बाद बीमार रहता था . राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचीं और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौप दिया.
/ अवतार सिंह चुग
You may also like
गे गिब्सन: एक रहस्यमय मौत की कहानी
बलिया में कच्चे तेल का भंडार! ONGC की खुदाई से यूपी की किस्मत बदलने की उम्मीद ⁃⁃
महिला का दावाः- सपने में आकर पति ने किया प्रेग्नेंट, रात को मेरे बिस्तर में आते ओर… ⁃⁃
सीमा हैदर यूट्यूब से कर रही बंपर कमाई! एक महीने की इनकम जानकर चौंक जाएंगे आप?Seema Haider Youtube Income ⁃⁃
70 प्रतिशत लोग मोदी को देखना भी नहीं चाहते, पीएम को देखते ही चैनल बदल देते हैं, सर्वे में हुआ चौंकाने वाला खुलासा ⁃⁃