-वीडियो कॉल पर बेटे से हुई बात से परेशान पिता को मिली राहत
हरिद्वार, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । आत्महत्या करने जा रहे एक युवक को उसके पिता की गुहार पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बचा लिया। बेटे के बचने पर पिता ने नम आंखों से पुलिस का आभार जताया।
पुलिस सूत्राें के मुताबिक देहरादून निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम हरिद्वार में अपने पुत्र के वीडियो कॉल के माध्यम से हर की पैड़ी, हरिद्वार में आत्महत्या करने की बात कही। वीडियो कॉल के दौरान काॅलर के पीछे काले-सफेद रंग की टाइल्स और माँ गंगा जी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं।
पुलिस कंट्रोल रूम में तैनाम ड्यूटी कर्मी ने लोकेशन की पहचान कर हरकी पैड़ी मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात उप निरीक्षक हरि प्रसाद एवं चौकी हरकी पैड़ी को सूचना दी तथा जल्द युवक की तलाश के निर्देश दिए।
मामले की नजाकत को समझते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तलाश शुरू की और युवक को सुरक्षित रूप से ढूंढ निकाला। युवक को समझाकर उसे पुलिस चौकी हरकी पैड़ी लाया गया।
कंट्रोल रूम के माध्यम से जानकारी मिलने पर युवक के परिजन चौकी हर की पौड़ी पहुंचे, जहां युवक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर उनका धन्यवाद किया।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
एटीएम धोखाधड़ी से बचने के लिए जानें ये महत्वपूर्ण टिप्स
आज का मिथुन राशिफल, 17 जुलाई 2025 : व्यापार में हो सकता है धन लाभ, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि
कैश निकालने का नया तरीका: बिना एटीएम कार्ड के करें पैसे निकालें
घर में नकदी रखने की सीमा: जानें नियम और संभावित दंड
सस्ती दर पर पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए उपयोगी टिप्स