अयोध्या, 8 मई . नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने गुरुवार को रामनगरी अयोध्या का चार्ज लिया. उनके पंहुचने पर पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों ने उन्हें सलामी दी.
चार्ज लेने के बाद डॉ.गौरव ग्रोवर ने कहा कि जो शासन की प्राथमिकताएं हैं . उसमें जनसुनवाई सबसे ऊपर, कानून व्यवस्था, क्राइम कंट्रोल करना, पुलिस वेलफेयर से संबंधित कार्य भी होंगे.
उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है. इसके बाद विभिन्न थानों का निरीक्षण भी किया जाएगा.
अयोध्या की संवेदनशीलता व धर्म नगरी को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि,ऐतिहासिक और प्राचीन नगरी जो विश्व विख्यात है , वहां पर मुझे सेवा करने का मौका मिल रहा है. विशेष रूप से इस स्थान की सुरक्षा व्यवस्था उच्च प्राथमिकता के रूप में रहेगी. हर चुनौती को फेस करने के लिए पुलिस एक टीम के रूप में काम करेगी.
/ पवन पाण्डेय
You may also like
आखिर रेलवे कैसे करता है आपके सीट की बुकिंग, खाली जगह होते हुए भी आपको क्यों भेज दिया जाता है दूसरी जगह ˠ
जींद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, पड़ोसी पर आरोप
चीन में निजी अर्थव्यवस्था संवर्धन कानून के निर्माण का बहुत बड़ा संवैधानिक महत्व
तमिलनाडु : एसआरएमआईएसटी की प्रोफेसर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की आलोचना की, संस्थान ने किया निलंबित
वुहान में 'चाइना वॉक' कार्यक्रम, राजनयिकों और मीडिया ने की भागीदारी