Next Story
Newszop

मणिपुर में प्रीपाक कैडर गिरफ़्तार, बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद

Send Push

इंफाल, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस द्वारा बीते 24 घंटे में चलाये गये अभियान में व्यापक सफलता प्राप्त की है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि नंबोल थाना क्षेत्र के तहत तिड़ीम रोड स्थित लैमाराम लामखाई से प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन प्रीपाक के एक कैडर को गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान लैमाराम मामांग लेकाई, नंबोल थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय लीचोम्बम अजीतकुमार सिंह उर्फ इनाओतोम्बा के रूप में हुई है।

अजीत कुमार पर सरकारी कर्मचारियों, व्यापारियों, अस्पतालों, स्कूलों और कॉलेजों से जबरन वसूली करने का आरोप है। पुलिस ने उसके पास से एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स डेल्टा कार, एक मोबाइल फोन और एयरटेल सिम कार्ड जब्त किया।

सुरक्षा बलों ने अरोंग नोंगमैखोंग थाना क्षेत्र के पुमलेम पट स्थित चिंगजाओ द्वीप क्षेत्र से एक ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया। इसमें 1406 राउंड्स 9 मिमी गोलियां, 125 राउंड्स .303 गोलियां तथा सात ब्लैंक कार्ट्रिज शामिल हैं।

इसके अलावा, मणिपुर पुलिस ने थौबल जिले के लिलोंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत कलेइखोंग ऑयल पंप से दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान 19 वर्षीय मोहम्मद अचौबा, निवासी लिलोंग सिरिनथोंग तथा 20 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल रज़ाक उर्फ चुरंथबा, निवासी लिलोंग मखा लेकाई के रूप में हुई है।

उनके कब्जे से एक रॉयल एनफील्ड गोरिल्ला मॉडल मोटरसाइकिल जब्त की गई है। पुलिस इन मामलों में आगे की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now