Top News
Next Story
Newszop

(अपडेट) मणिपुरः जिरीबाम हमले में 10 उग्रवादी ढेर, एक सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल

Send Push

-असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में चल रहा इलाज

इंफाल, 11 नवंबर . मणिपुर के जिरीबाम जिले के बाराबेकरा उपमंडल के जकुराधार करोंग में सुरक्षा बलों ने आज हुई मुठभेड़ में 10 हथियारबंद उग्रवादियों को मार गिराया. इसके अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान कांस्टेबल संजीव कुमार भी उग्रवादियों की गोली से गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें पड़ोसी राज्य असम के कछार जिला मुख्यालय स्थित सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ जवान की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. मुठभेड़ सोमवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई.

इम्फाल में मणिपुर पुलिस मुख्यालय के सूत्रों के अनुसार, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने बाराबेकरा सब-डिवीजन के तहत जकुराधार कोरंग इलाके में दोपहर के आसपास उग्रवादियों की गतिविधियों के बारे में सूचना मिलने के बाद एक संयुक्त अभियान शुरू किया. सुरक्षाबलों ने दोपहर करीब 3 बजे से सर्च ऑपरेशन चलाया. उस समय आतंकवादियों के साथ भारी गोलीबारी हुई थी. गोलीबारी करीब 45 मिनट तक चली.

राज्य पुलिस सूत्र ने बताया कि मुठभेड़ स्थल पर तलाशी के दौरान दस हथियारबंद उग्रवादियों के शव बरामद किये गये. सुरक्षा कर्मियों ने एके सीरीज राइफलें, सेल्फ-लोडिंग राइफल्स (एसएलआर), इंसास राइफल्स, एक रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) लॉन्चर, एक पंप-एक्शन गन, बुलेटप्रूफ हेलमेट, कई मैगजीन सहित बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया.

पुलिस सूत्र ने बताया कि उग्रवादियों से निपटने के लिए जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने और क्षेत्र में निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं.

ज्ञात हो कि पुलिस मुख्यालय से पहले खबर आई थी कि गोलीबारी की घटना में 11 हथियारबंद उग्रवादी मारे गए हैं. उग्रवादियों के हमले में एक सीआरपीएफ जवान बलिदान हो गया है. लेकिन राज्य पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने घटना पर अपडेट देते हुए कहा कि संयुक्त बलों की गोलीबारी में 10 उग्रवादी मारे गये हैं. जबकि, सीआरपीएफ जवान की मौत नहीं हुई, वह घायल हो गया था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है.

/ अरविन्द राय

Loving Newspoint? Download the app now