जींद, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . सीआईए स्टाफ नरवाना टीम ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत कार्रवाई करते हुए वर्ष 2022 में पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने के आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है. Saturday को जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना प्रभारी एसआई सुखदेव सिंह ने बताया कि दो मई 2022 को सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि चार संदिग्ध गांव पीपलथा निवासी राजेंद्र के घर पर छुपे हुए हैं. जो किसी बड़ी लूट व डकैती की वारदात को अंजाम देकर आए हैं.
जब सीआईए नरवाना की टीम उनको पकडऩे के लिए पीपलथा पहुंची तो बस्ती के करीब 30-35 व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें सीआईए नरवाना वा थाना गढ़ी के कई पुलिस कर्मचारी घायल हो गए थे.
जिस पर आरोपितों के खिलाफ गढ़ी थाना में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस इस मामले में 24 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि कुछ फरार थे. ऐसे में गिरफ्तार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सीआईए स्टाफ नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह की टीम ने ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान चलाए हुए हैं. सूचना मिली कि इस मामले में वांछित आरोपित गांव पीपलथा निवासी मुख्त्यारो अपने किसी जानकार के पास मिलने के लिए पीपलथा आई हुई है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्तयारो को गिरफ्तार कर लिया.
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like

पीएम मोदी ने वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को घर पहुंच दी बधाई, देखें कैसा था रिएक्शन

मां के साथ मारपीट मामले में यूट्यूबर वंशिका की आ गई सफाई, जानिए क्या कहा

आईफोन की बैटरी एकदम से हो जाती है खत्म? ये 3 सेटिंग्स बंद करेंगे तो लंबे टाइम तक चलेगा फोन

Quinton de Kock ने बल्ले से कर दिया एक और धमाका! कोहली-विलियमसन और डिविलियर्स को भी इस मामले में छोड़ गए पीछे

Sassy Pooja का हॉट वीडियो हुआ वायरल, फैंस बोले- नींद उड़ गई!





