मुरादाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . President शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित व चित्रगुप्त इंटर कालेज मुरादाबाद के पूर्व प्रधानाचार्य मेजर डा. देवेंद्र सिंह का मंगलवार को निधन हो गया. मेजर देवेंद्र सिंह लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके निधन की सूचना पर शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई. स्व. डा. देवेंद्र का अंतिम संस्कार बुधवार को किया जाएगा.
मुरादाबाद के बुद्धि विहार निवासी डा. देवेंद्र सिंह मूल रूप से पपसरा जिला अमरोहा के रहने वाले थे. 24 दिसम्बर, 1950 को जन्मे देवेंद्र सिंह परास्नातक की पढ़ाई के लिए मुरादाबाद आए थे और यहां से एमए और पीएचडी की डिग्री हासिल की. 1975 में कृषक उपकारक इंटर कॉलेज सदरपुर मतलबपुर में शिक्षक के रूप में सेवाएं देनी शुरू कीं. 1980 से 1996 तक भूगोल प्रवक्ता के पद पर मदनस्वरूप इंटर कॉलेज हरियाना मुरादाबाद में तैनात रहे. 1996 में आयोग की ओर से उन्हें चित्रगुप्त इंटर कालेज मुरादाबाद का प्रधानाचार्य बनाया गया.
शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें 2010 में President प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने President पुरस्कार से भी नवाजा था. मेजर डॉ देवेंद्र सिंह माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ नेता थे. कुछ वर्ष पूर्व उनकी पत्नी का निधन हो गया था. उनकी विवाहित बेटी डॉ. नीलाक्षी सिंह कनाडा रहती है. पिता के निधन का समाचार मिलते ही वह कनाडा से मुरादाबाद के लिए फ्लाइट से निकल चुकीं हैं.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
अमेरिका जूझ रहा सरकारी शटडाउन से, सीनेट की 15 दिन में नौ बार कोशिश, नहीं पारित हो सका वित्त पोषण विधेयक
हेमा मालिनी का जन्मदिन: जानें उनके पसंदीदा हीरो और अनकही कहानियाँ
भारत-पाकिस्तान के सर क्रीक विवाद में बढ़ती तनाव की स्थिति
Gold & Silver Price : सुबह-सुबह अपडेट हुए सोने-चांदी के भाव, खरीदने से पहले यहाँ देखे 24K से लेकर 14K गोल्ड के ताजा रेट
आज गुरुवार को किसे मिलेगा सच्चा प्यार और किसे झेलना होगा दूरियों का दर्द, यहाँ जानिए अपनी लव लाइफ का हाल